ETV Bharat / sports

200 विकेट लेने पर खुश केमार रोच, कहा- 300 विकेट अच्छे होंगे

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने कहा, "देखता हूं कि मैं कितने विकेट ले पाता हूं, 300 विकेट अच्छे होंगे. मैं वहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करूंगा."

Kemar Roach
Kemar Roach
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 2:12 PM IST

मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए हैं. वह 26 साल बाद विंडीज के लिए टेस्ट में यह मुकाम हासिल करने वाले गेंदबाज बने हैं. उनसे पहले कर्टली एम्ब्रोस ने 26 साल पहले यह मुकाम हासिल किया था.

11 महीने विकेट के बिना रहने वाले रोच ने दूसरे टेस्ट मैच में खाता खोला था और तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वे चार विकेट लेने में सफल रहे.

Kemar Roach, England vs West Indies
केमार रोच

अपना 59वां टेस्ट मैच खेल रहे रोच ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरे दिमाग में यह मुकाम काफी ज्यादा घर कर गया था. मैं कुछ रातें सोया नहीं. अब इस पड़ाव को पार करना मेरे लिए अच्छा है. देखता हूं कि मैं कितने विकेट ले पाता हूं, 300 विकेट अच्छे होंगे. मैं वहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करूंगा. देखता हूं कि मैं कहां तक पहुंच सकता हूं."

रोच, एंडी रोबटर्स के 202 विकेट की बराबरी करने से एक विकेट दूर हैं. अगर रोच 300 विकेट तक पहुंचते हैं तो वह गैरी सोबर्स (235), माइकल होल्डिंग (249), जोएल गार्नर (259) को पीछे छोड़ देंगे.

Kemar Roach, England vs West Indies
200 विकेट लेने वाले इंडीज के गेंदबाज

एमब्रोस ने ही आखिरी बार विंडीज के लिए टेस्ट में 300 विकेट लिए थे.

बता दें कि मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को आउट कर रोच ने ये रिकॉर्ड बनाया. रोच ने 72 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

Kemar Roach, England vs West Indies
केमार रोच

साल 2014 में लगे चोट के कारण 18 महीने राष्ट्रीय टीम से बाहर रहने के बाद रोच ने तीन साल पहले इंग्लैंड के दौरे पर मौका दिया गया था. साल 2017 के बाद से इस गेंदबाज ने 22 मैचों में 79 विकेट लिए हैं.

साल वर्ष 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण करने वाले रोच ने अपने करियर में पारी में पांच विकेट नौ बार और टेस्ट में 10 विकेट एक बार लिया है. उन्होंने अपने 100 विकेट 26 टेस्ट में पूरे किए थे जबकि अगले 100 विकेट तक पहुंचने के लिए उन्हें 33 टेस्ट लगे.

मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए हैं. वह 26 साल बाद विंडीज के लिए टेस्ट में यह मुकाम हासिल करने वाले गेंदबाज बने हैं. उनसे पहले कर्टली एम्ब्रोस ने 26 साल पहले यह मुकाम हासिल किया था.

11 महीने विकेट के बिना रहने वाले रोच ने दूसरे टेस्ट मैच में खाता खोला था और तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वे चार विकेट लेने में सफल रहे.

Kemar Roach, England vs West Indies
केमार रोच

अपना 59वां टेस्ट मैच खेल रहे रोच ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरे दिमाग में यह मुकाम काफी ज्यादा घर कर गया था. मैं कुछ रातें सोया नहीं. अब इस पड़ाव को पार करना मेरे लिए अच्छा है. देखता हूं कि मैं कितने विकेट ले पाता हूं, 300 विकेट अच्छे होंगे. मैं वहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करूंगा. देखता हूं कि मैं कहां तक पहुंच सकता हूं."

रोच, एंडी रोबटर्स के 202 विकेट की बराबरी करने से एक विकेट दूर हैं. अगर रोच 300 विकेट तक पहुंचते हैं तो वह गैरी सोबर्स (235), माइकल होल्डिंग (249), जोएल गार्नर (259) को पीछे छोड़ देंगे.

Kemar Roach, England vs West Indies
200 विकेट लेने वाले इंडीज के गेंदबाज

एमब्रोस ने ही आखिरी बार विंडीज के लिए टेस्ट में 300 विकेट लिए थे.

बता दें कि मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को आउट कर रोच ने ये रिकॉर्ड बनाया. रोच ने 72 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

Kemar Roach, England vs West Indies
केमार रोच

साल 2014 में लगे चोट के कारण 18 महीने राष्ट्रीय टीम से बाहर रहने के बाद रोच ने तीन साल पहले इंग्लैंड के दौरे पर मौका दिया गया था. साल 2017 के बाद से इस गेंदबाज ने 22 मैचों में 79 विकेट लिए हैं.

साल वर्ष 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण करने वाले रोच ने अपने करियर में पारी में पांच विकेट नौ बार और टेस्ट में 10 विकेट एक बार लिया है. उन्होंने अपने 100 विकेट 26 टेस्ट में पूरे किए थे जबकि अगले 100 विकेट तक पहुंचने के लिए उन्हें 33 टेस्ट लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.