नई दिल्ली : तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और भारतीय कप्तान मिताली राज जैसी महिला धुरंधरों के लिए न्यूजीलैंड में 2021 विश्व कप अंतिम होने की उम्मीद थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शुक्रवार को घोषणा के बाद मिताली ने ट्वीट किया कि 12 महीने के स्थगन से उनकी टीम को तैयारियों के लिए काफी समय मिल जाएगा क्योंकि कोविड-19 महामारी ने उनकी योजनाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है और उनका लक्ष्य हमेशा अपना पहला विश्व कप खिताब जीतने का होगा.
-
JUST IN: Big news from the ICC.
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More HERE: https://t.co/ql6auOY8up pic.twitter.com/DAxajCfU1W
">JUST IN: Big news from the ICC.
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 7, 2020
More HERE: https://t.co/ql6auOY8up pic.twitter.com/DAxajCfU1WJUST IN: Big news from the ICC.
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 7, 2020
More HERE: https://t.co/ql6auOY8up pic.twitter.com/DAxajCfU1W
हमारे पास तैयारी के लिए काफी समय है
झूलन भी मिताली की तरह 37 साल की हैं, वो भी 18 महीने बाद न्यूजीलैंड में खेलना चाहती हैं लेकिन उनका कहना है कि टूर्नामेंट तक उनकी फिटनेस और उनका प्रदर्शन ही ये तय करेगा. झूलन ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''हमारे पास तैयारी के लिए काफी समय है, करीब 18 महीने, लेकिन दूसरी ओर अगर ये अगले साल ही होता तो ये अच्छा होता क्योंकि मैं लंबे समय से इस पर ध्यान लगाए थी.''
उन्होंने कहा, ''अब आपको इसके आगे के बारे में सोचने की जरूरत होगी. हमने पिछले पांच-छह महीने से कोई क्रिकेट नहीं खेला है और मेरे जैसी खिलाड़ी (जो केवल वनडे खेलती हैं) ने नवंबर (2019) में ही टूर्नामेंट खेला था क्योंकि सभी टीमें विश्व कप (2020 में ऑस्ट्रेलिया में फरवरी-मार्च) से पहले टी20 खेली थीं.''
भारत के लिए खेलना सबसे बड़ा सम्मान
क्या वो खुद को 2022 संस्करण में खेलते हुए देखती हैं? तो उन्होंने कहा, ''भारत के लिए खेलना सबसे बड़ा सम्मान है. हां, 2022 अभी लक्ष्य बना हुआ है, लेकिन आपको इस प्रक्रिया का हिस्सा होना चाहिए और लगातार मैच खेलते हुए प्रदर्शन करना चाहिए. इसके बाद ही आप विश्व कप के बारे में सोच सकते हो क्योंकि अभी काफी समय बचा है और ये करीब नहीं है.''