ETV Bharat / sports

2021 टी20 विश्व कप: टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका और यूएई होंगे बैकअप वेन्यू

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, "अगर कोरोना महामारी के कारण भारत में टूर्नामेंट नहीं हो पाता है तो श्रीलंका और यूएई को पुरूष टी20 विश्व कप 2021 में बैकअप वेन्यू के तौर पर रखा गया है."

2021 T20 World Cup
2021 T20 World Cup
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 9:27 AM IST

नई दिल्ली: भारत अगर अगले साल टी20 विश्व कप की मेजबानी नहीं कर पाता है तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात को बैकअप के तौर पर रखा है.

अभी टूर्नामेंट में पूरा एक साल बाकी है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, "अगर कोरोना महामारी के कारण भारत में टूर्नामेंट नहीं हो पाता है तो श्रीलंका और यूएई को पुरूष टी20 विश्व कप 2021 में बैकअप वेन्यू के तौर पर रखा गया है."

2021 T20 World Cup, ICC
2021 टी20 विश्व कप

आईसीसी ने पिछले सप्ताह पुष्टि की थी कि टी20 विश्व कप 2021 भारत में और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा.

किसी भी वैश्विक टूर्नामेंट में बैक अप वेन्यू के लिए एक मानक प्रोटोकॉल होता है. रिपोर्ट के अनुसार, "हर आईसीसी टूर्नामेंट के लिए बैक वेन्यू मानक प्रोटोकॉल के अनुसार ही तय होता है लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार इसका अतिरिक्त महत्व है."

इसमें कहा गया, "कोरोना महामारी से भारत तीसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है. वहां अब तक 20 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं और 45000 से अधिक मौते हो चुकी हैं. मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईपीएल यूएई में कराना पड़ रहा है. घरेलू सत्र के लिए भी अस्थायी योजना बनाई गई है."

2021 T20 World Cup, ICC
आईसीसी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड से अभी कोई भी इस मसले पर बोलने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि टूर्न्मेंट में अभी काफी समय है.

बता दें कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में 13 अगस्त सुबह 7 बजे तक (भारतीय समयानुसार) तक 7,51,555 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में 2,07,86,740 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बता दें कि यह आंकड़े लगातार बदल रहे हैं.

आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,36,89,559 से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

नई दिल्ली: भारत अगर अगले साल टी20 विश्व कप की मेजबानी नहीं कर पाता है तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात को बैकअप के तौर पर रखा है.

अभी टूर्नामेंट में पूरा एक साल बाकी है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, "अगर कोरोना महामारी के कारण भारत में टूर्नामेंट नहीं हो पाता है तो श्रीलंका और यूएई को पुरूष टी20 विश्व कप 2021 में बैकअप वेन्यू के तौर पर रखा गया है."

2021 T20 World Cup, ICC
2021 टी20 विश्व कप

आईसीसी ने पिछले सप्ताह पुष्टि की थी कि टी20 विश्व कप 2021 भारत में और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा.

किसी भी वैश्विक टूर्नामेंट में बैक अप वेन्यू के लिए एक मानक प्रोटोकॉल होता है. रिपोर्ट के अनुसार, "हर आईसीसी टूर्नामेंट के लिए बैक वेन्यू मानक प्रोटोकॉल के अनुसार ही तय होता है लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार इसका अतिरिक्त महत्व है."

इसमें कहा गया, "कोरोना महामारी से भारत तीसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है. वहां अब तक 20 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं और 45000 से अधिक मौते हो चुकी हैं. मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईपीएल यूएई में कराना पड़ रहा है. घरेलू सत्र के लिए भी अस्थायी योजना बनाई गई है."

2021 T20 World Cup, ICC
आईसीसी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड से अभी कोई भी इस मसले पर बोलने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि टूर्न्मेंट में अभी काफी समय है.

बता दें कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में 13 अगस्त सुबह 7 बजे तक (भारतीय समयानुसार) तक 7,51,555 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में 2,07,86,740 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बता दें कि यह आंकड़े लगातार बदल रहे हैं.

आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,36,89,559 से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.