ETV Bharat / sports

अंडर-19 एशिया कप: कोरोना के कारण बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच रद्द - cricket news

33वें ओवर में जब कोरोना के मामलों की जानकारी आई, तो मैच रोक दिया गया था. इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और विरोधी टीम ने 32.4 ओवर में 130/4 रन बना लिए थे.

COVID UPDATE: U-19 Asia Cup game between Bangladesh, Sri Lanka cancelled
COVID UPDATE: U-19 Asia Cup game between Bangladesh, Sri Lanka cancelled
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 5:21 PM IST

दुबई: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने मंगलवार को कहा है कि दो अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अंडर-19 एशिया कप का बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है.

33वें ओवर में जब कोरोना के मामलों की जानकारी आई, तो मैच रोक दिया गया था. इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और विरोधी टीम ने 32.4 ओवर में 130/4 रन बना लिए थे.

एसीसी ने ट्वीट किया, "एशियाई क्रिकेट परिषद और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि अंडर-19 एशिया कप का अंतिम ग्रुप बी मैच आज रद्द कर दिया गया है."

ये भी पढ़ें- U-19 Asia Cup: अफगान को हराकर सेमीफाइनल में भारत, हो सकती है 'पाक' से टक्कर

उन्होंने आगे कहा, "यह फैसला दो अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया गया है. हालांकि दोनों अधिकारी सुरक्षित हैं और टूर्नामेंट प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज किया जा रहा है. इस मैच से जुड़े सभी कर्मियों की जांच की जा रही है."

इससे पहले भारत ने यूएई में जारी अंडर-19 एशिया कप में अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है. भारत की टूर्नामेंट में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 154 रन से करारी शिकस्त दी थी, जबकि दूसरे मैच में उसे पाकिस्तान से दो विकेट से हार मिली थी. तीन मैचों के बाद भारत के ग्रुप-ए में अब छह अंक हो गए हैं.

बता दें, अफगानिस्तान से मिले 260 रनों के लक्ष्य को भारत ने 48.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से हरनूर सिंह ने 74 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 65, राज बावा ने 55 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 43 रन और कप्तान यश ढुल ने 26 रन बनाए.

दुबई: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने मंगलवार को कहा है कि दो अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अंडर-19 एशिया कप का बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है.

33वें ओवर में जब कोरोना के मामलों की जानकारी आई, तो मैच रोक दिया गया था. इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और विरोधी टीम ने 32.4 ओवर में 130/4 रन बना लिए थे.

एसीसी ने ट्वीट किया, "एशियाई क्रिकेट परिषद और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि अंडर-19 एशिया कप का अंतिम ग्रुप बी मैच आज रद्द कर दिया गया है."

ये भी पढ़ें- U-19 Asia Cup: अफगान को हराकर सेमीफाइनल में भारत, हो सकती है 'पाक' से टक्कर

उन्होंने आगे कहा, "यह फैसला दो अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया गया है. हालांकि दोनों अधिकारी सुरक्षित हैं और टूर्नामेंट प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज किया जा रहा है. इस मैच से जुड़े सभी कर्मियों की जांच की जा रही है."

इससे पहले भारत ने यूएई में जारी अंडर-19 एशिया कप में अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है. भारत की टूर्नामेंट में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 154 रन से करारी शिकस्त दी थी, जबकि दूसरे मैच में उसे पाकिस्तान से दो विकेट से हार मिली थी. तीन मैचों के बाद भारत के ग्रुप-ए में अब छह अंक हो गए हैं.

बता दें, अफगानिस्तान से मिले 260 रनों के लक्ष्य को भारत ने 48.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से हरनूर सिंह ने 74 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 65, राज बावा ने 55 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 43 रन और कप्तान यश ढुल ने 26 रन बनाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.