मेलबर्न : आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Australia and England cricket team ) के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव (Corona report of players negative ) आई है. इंग्लैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्यों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद जांच कराई गई थी.
मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद सभी खिलाड़ियों की जांच कराई गई. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एक बयान में कहा , 'कल के खेल के बाद आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीमों के सभी खिलाड़ियों का पीसीआर कोरोना टेस्ट हुआ. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.'
ये भी पढ़ें- भारतीय टीम में अलग-अलग कप्तान बनाए जाने को लेकर शास्त्री ने दिया बयान
इसमें कहा गया, 'खिलाड़ियों के परिजनों का भी टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कल पीसीआर टेस्ट के बाद संक्रमित पाये गए इंग्लैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के सदस्य और उनके परिजन आइसोलेशन (Isolation ) में हैं.'
(पीटीआई-भाषा)