ETV Bharat / sports

CJI DY Chandrachud : मुख्य न्यायाधीश हैं इस खिलाड़ी के फैंन, जानें कौन सा खेल है पसंद - रेडियो जॉकी

CJI DY Chandrachud : भारत में खेल का मतलब क्रिकेट है. इसलिए क्रिकेटर बनने का सपना अधिकतर युवा देखते हैं. कई इन सपनों को पूरा भी कर लते हैं. क्रिकेट के दीवाने भी देश में कम नहीं हैं. देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश धन्नजय यशवंत चंद्रचूड़ सिंह भी क्रिकेट के फैंन हैं.

cji dy chandrachud big fan of Rahul Dravid classical music
cji dy chandrachud
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 11:04 AM IST

Updated : Mar 19, 2023, 11:10 AM IST

नई दिल्ली : CJI धन्नजय यशवंत चंद्रचूड़ ( डीवाई चंद्रचूड़ ) क्लासिकल म्यूजिक के साथ-साथ क्रिकेट के भी फैंन हैं. उन्होंने एक न्यूज चैनल के शो में बताया कि वो शास्त्रीय संगीत सुनते हैं. मुख्य न्यायाधीश कुमार गंधर्व के गानों के भी शौकीन हैं. जयपुर घराने की शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर के गाने भी वो सुनते हैं. सीजेआई को वेस्टर्न म्यूजिक भी पसंद हैं. वो नोबेल पुरस्कार विजेता बॉब डिलन के भी फैन हैं. बॉब डिलन का जन्म 1941 में मिनसोटा में हुआ था.

संगीत के प्रति लगाव के चलते चंद्रचूड़ ने रेडियो जॉकी ( Radio Jockey ) के तौर पर भी काम किया. संगीत के अलावा उनकी क्रिकेट में रुचि है. उन्होंने शो में कहा, 'क्रिकेट देखना का समय नहीं मिलता. लेकिन मैच के बाद कई बार रीप्ले जरुर देखता हूं.' उन्होंने कहा कि पसंदीदा क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid ) हैं. राहुल टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य बल्लेबाजी कोच हैं. द्रविड़ ने भारत के लिए 511 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

राहुल द्रविड़ का क्रिकेट करियर
द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड ने 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाए हैं. द्रविड ने टेस्ट में 36 सेंचुरी और 63 फिफ्टी लगाई हैं. उनके नाम 344 वनडे में 10889 रन हैं. वनडे में द्रविड ने 12 सेंचुरी और 83 फिफ्टी लगाई हैं. उन्होंने एक इंटरनेशनल टी20 खेला है.इस मुकाबले में द्रविड ने 31 रन बनाए थे. टेस्ट में द्रविड़ का हाईएस्ट स्कोर 270 रन हैं. वनडे में उन्होंने 157 रनों का सर्वाधिक स्कोर बनाया है. द्रविड ने जरुरत पड़ने पर विकेटकीपींग भी की है. कई मैचों मे टीम इंडिया की कप्तान कर चुके द्रविड ने 3 अप्रैल 1996 को वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था.

इसे भी पढ़ें- On This Day in 2001 : द्रविड़-लक्ष्मण ने रचा था इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पलट दिया था पूरा मैच

नई दिल्ली : CJI धन्नजय यशवंत चंद्रचूड़ ( डीवाई चंद्रचूड़ ) क्लासिकल म्यूजिक के साथ-साथ क्रिकेट के भी फैंन हैं. उन्होंने एक न्यूज चैनल के शो में बताया कि वो शास्त्रीय संगीत सुनते हैं. मुख्य न्यायाधीश कुमार गंधर्व के गानों के भी शौकीन हैं. जयपुर घराने की शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर के गाने भी वो सुनते हैं. सीजेआई को वेस्टर्न म्यूजिक भी पसंद हैं. वो नोबेल पुरस्कार विजेता बॉब डिलन के भी फैन हैं. बॉब डिलन का जन्म 1941 में मिनसोटा में हुआ था.

संगीत के प्रति लगाव के चलते चंद्रचूड़ ने रेडियो जॉकी ( Radio Jockey ) के तौर पर भी काम किया. संगीत के अलावा उनकी क्रिकेट में रुचि है. उन्होंने शो में कहा, 'क्रिकेट देखना का समय नहीं मिलता. लेकिन मैच के बाद कई बार रीप्ले जरुर देखता हूं.' उन्होंने कहा कि पसंदीदा क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid ) हैं. राहुल टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य बल्लेबाजी कोच हैं. द्रविड़ ने भारत के लिए 511 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

राहुल द्रविड़ का क्रिकेट करियर
द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड ने 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाए हैं. द्रविड ने टेस्ट में 36 सेंचुरी और 63 फिफ्टी लगाई हैं. उनके नाम 344 वनडे में 10889 रन हैं. वनडे में द्रविड ने 12 सेंचुरी और 83 फिफ्टी लगाई हैं. उन्होंने एक इंटरनेशनल टी20 खेला है.इस मुकाबले में द्रविड ने 31 रन बनाए थे. टेस्ट में द्रविड़ का हाईएस्ट स्कोर 270 रन हैं. वनडे में उन्होंने 157 रनों का सर्वाधिक स्कोर बनाया है. द्रविड ने जरुरत पड़ने पर विकेटकीपींग भी की है. कई मैचों मे टीम इंडिया की कप्तान कर चुके द्रविड ने 3 अप्रैल 1996 को वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था.

इसे भी पढ़ें- On This Day in 2001 : द्रविड़-लक्ष्मण ने रचा था इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पलट दिया था पूरा मैच

Last Updated : Mar 19, 2023, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.