ETV Bharat / sports

जानबूझकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने अक्षर पटेल को दिया था आखिरी ओवर, यह था असली कारण - अक्षर पटेल

भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ 2 रन से रोमांचक जीत हासिल करने के बाद कहा कि मैच में हार जीत की चिंता न करते हुए खास कारणों से अक्षर पटेल से आखिरी ओवर कराने का फैसला किया था.

Captain Hardik Pandya on Axar Patel Last Over
कप्तान हार्दिक पांड्या
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 1:34 PM IST

मुंबई : वानखेडे स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 2 रन से रोमांचक जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्वीकार किया कि आखिरी ओवर को अक्षर पटेल को देकर एक रिस्क जरूर लिया था, लेकिन हम लोग ऐसे इनीशिएटिव से खिलाड़ियों में बड़े मैचों के दौरान प्रेशर हैंडल करने की एबिलिटी पैदा कर सकते हैं.

मैच में जीत हासिल करने के बाद अपने अनुभव को शेयर करते हुए भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि अक्षर पटेल से आखिरी ओवर कराने का फैसला उनको अच्छा लगा, क्योंकि वह बड़े मैच में प्रेशर हैंडल करने के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना चाहते हैं. दो पक्षीय सीरीज में से बेहतर मौका नहीं हो सकता. आखिरी ओवर में अक्षर पटेल को मौका देकर उसे बड़े मैच का खिलाड़ी मनाने की तैयारी की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसे मौके पर और बेहतर प्रदर्शन किया जा सके. हार्दिक पांड्या ने कहा कि हो सकता है कि यह मैच हम हार जाते. मैं उसके लिए भी तैयार था. ऐसी ही तैयारी से हम बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

आपको बता दें कि मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20आई मैच में भारत ने अंतिम गेंद तक चले मुकाबले में 2 रनों से मैच अपने नाम कर लिया था. मैच के आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीतने के लिए 13 रन बनाने थे. ओवर की पहली 3 गेंदों पर 8 रन बन भी चुके थे. आखिरी 3 गेंदों पर केवल 5 रन चाहिए था, जिसे श्रीलंका के खिलाड़ी नहीं बना पाए और आखिरी 3 गेंदों में 2 विकेट खोकर केवल 2 रन बना सके. आखिरी दो गेंदों पर 2 रन लेने के चक्कर में श्रीलंका के 2 खिलाड़ी रन आउट हो गए.

हालांकि इस मैच में युवा मध्यम तेज गेंदबाज शिवम मावी ने डेब्यू मैच में 4/22 का बेहतर प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत भारत 162 रन के मामूली स्कोर का बचाव करते हुए पहला मैच जीत गया और श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. शिवम मावी के अलावा, हर्षल पटेल और उमरान मलिक की कुछ अच्छी गेंदबाजी की बदौलत जीत के साथ 2023 की शुरुआत की है. मामूली 162 रनों के बचाव और श्रीलंका को दबाव में लाने के लिए शुरुआत विकेट लेने की जरूरत थी और भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा ही किया, अंतत: उन्हें 20 ओवरों में 160 रन पर ऑल आउट कर दिया.

मुंबई : वानखेडे स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 2 रन से रोमांचक जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्वीकार किया कि आखिरी ओवर को अक्षर पटेल को देकर एक रिस्क जरूर लिया था, लेकिन हम लोग ऐसे इनीशिएटिव से खिलाड़ियों में बड़े मैचों के दौरान प्रेशर हैंडल करने की एबिलिटी पैदा कर सकते हैं.

मैच में जीत हासिल करने के बाद अपने अनुभव को शेयर करते हुए भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि अक्षर पटेल से आखिरी ओवर कराने का फैसला उनको अच्छा लगा, क्योंकि वह बड़े मैच में प्रेशर हैंडल करने के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना चाहते हैं. दो पक्षीय सीरीज में से बेहतर मौका नहीं हो सकता. आखिरी ओवर में अक्षर पटेल को मौका देकर उसे बड़े मैच का खिलाड़ी मनाने की तैयारी की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसे मौके पर और बेहतर प्रदर्शन किया जा सके. हार्दिक पांड्या ने कहा कि हो सकता है कि यह मैच हम हार जाते. मैं उसके लिए भी तैयार था. ऐसी ही तैयारी से हम बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

आपको बता दें कि मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20आई मैच में भारत ने अंतिम गेंद तक चले मुकाबले में 2 रनों से मैच अपने नाम कर लिया था. मैच के आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीतने के लिए 13 रन बनाने थे. ओवर की पहली 3 गेंदों पर 8 रन बन भी चुके थे. आखिरी 3 गेंदों पर केवल 5 रन चाहिए था, जिसे श्रीलंका के खिलाड़ी नहीं बना पाए और आखिरी 3 गेंदों में 2 विकेट खोकर केवल 2 रन बना सके. आखिरी दो गेंदों पर 2 रन लेने के चक्कर में श्रीलंका के 2 खिलाड़ी रन आउट हो गए.

हालांकि इस मैच में युवा मध्यम तेज गेंदबाज शिवम मावी ने डेब्यू मैच में 4/22 का बेहतर प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत भारत 162 रन के मामूली स्कोर का बचाव करते हुए पहला मैच जीत गया और श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. शिवम मावी के अलावा, हर्षल पटेल और उमरान मलिक की कुछ अच्छी गेंदबाजी की बदौलत जीत के साथ 2023 की शुरुआत की है. मामूली 162 रनों के बचाव और श्रीलंका को दबाव में लाने के लिए शुरुआत विकेट लेने की जरूरत थी और भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा ही किया, अंतत: उन्हें 20 ओवरों में 160 रन पर ऑल आउट कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.