नई दिल्ली : नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार 9 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि इस टेस्ट मैच में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव डेब्यू कर सकते हैं. वनडे क्रिकेट में सूर्याकुमार का काफी शानदार प्रर्दशन रहा है. इसके चलते ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि सूर्या को अब नागपुर में होने वाले मुकाबले में खेलने का मौका मिल सकता है. सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं.
मार्च 2021 में ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू मैच खेला था. इसके बाद से सूर्या ने अभी तक 46 टी20 पारियों में 1675 रन बनाए हैं. इन पारियों में सूर्या ने 3 शतक और 13 अर्धशतक भी जमाए हैं. वहीं, सूर्या ने वनडे क्रिकेट मैच में डेब्यू जुलाई 2021 में किया था. सूर्या ने अब तक 18 वनडे पारियों में 433 रनों का स्कोर बनाया है. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं. अब उन्हें नागपुर टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. कप्तान रोहित शर्मा इसी वजह से प्लेइंग इलेवन में फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को ही प्राथमिकता देना चाहेंगे. भारतीय टीम मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए सूर्या को मौका दे सकती है. बतादें कि सूर्या ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए डेब्यू का मौका मिल सकता है. चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और शुभमन गिल टीम की स्ट्रेंथ हैं.
पहले टेस्ट की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव , सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट, उमेश यादव
पढ़ें- Asia cup ind vs pak : पूर्व PCB चीफ का बड़ा बयान, रुपयों के बिना कमजोर रहेगा एशिया कप