मुंबई : भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ एक बार फिर विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. पृथ्वी शॉ सहित 11 लोगों को बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा नोटिस थमाया गया है. अभी हाल ही में पृथ्वी शॉ और सोशल मीडिया आर्टिस्ट सपना गिल के बीच सेल्फी को लेकर मारपीट हुई थी. इसके बाद पृथ्वी शॉ के एक फ्रेंड ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी. इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने सपना गिल को उसके अन्य दोस्तों संग गिरफ्तार किया गया था.
सपना गिल ने अपने वकील अली काशिफ खान देशमुख के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें पृथ्वी के दोस्त द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर को गलत ठहराने का दावा किया गया था. इस याचिका को हाईकोर्ट ने स्वीकारते हुए पृथ्वी शॉ संग 11 लोगों को नोटिस चस्पा किया है.
पृथ्वी शॉ-सपना गिल सेल्फी विवाद
पिछले महीने 15 फरवरी को पृथ्वी शॉ अपने फ्रेंड्स के साथ मुंबई के सहारा स्टार होटल में डिनर करने गए थे. उस दौरान पृथ्वी शॉ संग सेल्फी लेने पर हंगामा खड़ा हो गया था. इस बवाल के बाद जो लोग सेल्फी लेने गए थे, उन्होंने पृथ्वी शॉ की कार पर बेसबॉल स्टिक से वार किया. लेकिन इस हमले में पृथ्वी शॉ बाल-बाल बचे. उसके बाद पुलिस ने 8 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था.
दोबारा सेल्फी लेने से मना करने पर बवाल
इस मामले में पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष यादव जो कि 15 फरवरी को उनके साथ होटल में डिनर के लिए गए थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि क्लब में इस केस की आरोपी सपना गिल और शोबित ठाकुर ने पृथ्वी शॉ के संग सेल्फी लेने के लिए कहा था. वहीं, दोनों लोगों ने एक बार सेल्फी लेने के बाद फिर से पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी लेने की बात कही, जबकि पृथ्वी शॉ के सेल्फी लेने से मना करने पर दोनों लोग जिद्द पर अड़े रहे. इसके चलते होटल के मैनेजर ने दोनों को बाहर निकाल दिया था.
पढ़ें- Olympic champion Neeraj Chopra : डायमंड लीग से मैदान में फिर वापसी करेंगे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा