पटना: आगामी 4 नवंबर से बीसीसीआई (BCCI) के तत्वाधान में आयोजित होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) सीजन 2021-22 के लिए बिहार के 23 सदस्यीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. आशुतोष अमन को टीम की कमान सौंपी गई है. बीसीए (BCA) के मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बीसीसीआई द्वारा कोविड-19 (COVID) को लेकर जो गाइडलाइन है, उसका पालन करते हुए बिहार की टीम 5 दिनों के क्वारंटाइन (Quarantine) पीरियड से गुजरेगी और इसके बाद अपने अभ्यास सत्र के लिए जाएगी.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कपः ईशान के प्रैक्टिस ग्राउंड के खिलाड़ियों का हाई है जोश, कहा- पाकिस्तान के खिलाफ जीतेगा भारत
कृष्णा पटेल ने कहा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार की टीम अपने एलीट (D) ग्रुप में 4 नवंबर को रेलवे के साथ पहला मुकाबला खेलेगी. वहीं 5 नवंबर को अपना दूसरा मुकाबला केरल के साथ, 6 नवंबर को तीसरा मुकाबला असम के साथ, 8 नवंबर को चौथा मुकाबला मध्य प्रदेश के साथ, जबकि पांचवां और लीग का अंतिम मुकाबला 9 नवंबर को गुजरात के साथ खेलने उतरेगी. एलिट (D) ग्रुप के सभी मुकाबले दिल्ली में खेले जाएंगे.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बिहार क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का कैंप शनिवार से राजेंद्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम में लगाया जाएगा और यह टीम 27 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना होगी.
ये भी पढ़ें: पैसे लेकर टीम में सलेक्शन का आरोप बेबुनियाद: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बिहार क्रिकेट टीम इस प्रकार हैं:
आशुतोष अमन (कप्तान), यशस्वी ऋषभ (उप कप्तान), विपिन कुमार सौरव (विकेट कीपर), सचिन कुमार सिंह, बाबुल कुमार, मंगल कुमार, अभिजीत साकेत, आमोद यादव, सूरज कश्यप, कुमार रजनीश, हर्ष विक्रम सिंह, ऋषभ राज, सकीबुल गनी, समर कादरी, शशि आनंद, मलय राज, अनुनाय नारायण सिंह, शेखर कुमार सिंह, विक्रांत सिंह, रोहित कुमार, ऋषि राजो, प्रत्यूष सिंह और आदित्य सिंह.