नई दिल्ली: अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने बांग्लादेश के सिलहट में 1 से 15 अक्टूबर तक होने वाले आगामी एसीसी महिला टी20 एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का चयन किया है. टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर करेंगी. शैफाली वर्मा, ऋचा घोष, स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, राधा यादव और केपी नवगीर जैसी खिलाड़ी पहली बार किसी महिला एशिया कप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. तानिया भाटिया, सिमरन दिल बहादुर को स्टैंडबाय खिलाड़ी बनाया गया है.
एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने महिला एशिया कप 2022 के आठवें संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा की. टूर्नामेंट 1 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और 15 अक्टूबर को खेले जाने वाले फाइनल के साथ प्रतिष्ठित कप के लिए सात टीमें खेलेंगी. टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया, यूएई और बांग्लादेश शामिल होंगे. बांग्लादेश टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है और मैच सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
-
🚨 NEWS 🚨: Team India (Senior Women) squad for ACC Women’s T20 Championship announced. #TeamIndia | #WomensAsiaCup | #AsiaCup2022
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More Details 🔽 https://t.co/iQBZGVo5SK pic.twitter.com/k6VJyRlRar
">🚨 NEWS 🚨: Team India (Senior Women) squad for ACC Women’s T20 Championship announced. #TeamIndia | #WomensAsiaCup | #AsiaCup2022
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 21, 2022
More Details 🔽 https://t.co/iQBZGVo5SK pic.twitter.com/k6VJyRlRar🚨 NEWS 🚨: Team India (Senior Women) squad for ACC Women’s T20 Championship announced. #TeamIndia | #WomensAsiaCup | #AsiaCup2022
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 21, 2022
More Details 🔽 https://t.co/iQBZGVo5SK pic.twitter.com/k6VJyRlRar
भारत अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगा और अपना पहला मैच 1 अक्टूबर को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड 2 में खेलेगा, जिसमें मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. भारत सेमीफाइनल से पहले राउंड-रॉबिन प्रारूप में कुल छह मैच खेलेगा और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद करेगा.
जय शाह ने कहा कि यह पहला टूर्नामेंट है जिसमें सात टीमें भाग लेंगी. उन्होंने महिला टूर्नामेंट का भी जिक्र किया जिसमें अंपायर और मैच रेफरी भी महिला अधिकारी होंगी. इतिहास में पहली बार, 7 महिला टीमें एक पूर्ण राउंड रॉबिन प्रारूप में भाग लेंगी, जिसका हमें अनुमान है कि एसीसी सहयोगी टीमों को काफी बढ़ावा मिलेगा. हमें यह जानकर भी बहुत खुशी हो रही है कि टूर्नामेंट लाइन में आयोजित किया जाएगा.
भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मेघना सिंह, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, आर गायकवाड़, राधा यादव , केपी नवगीर.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में 23 साल बाद सीरीज जीतने के लिए उतरेगी भारतीय महिला टीम