नई दिल्ली: बांग्लादेश के ऑलराउंडर और कप्तान शाकिब अल हसन टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में शाकिब की गेंदबाजी के आगे आयरलैंड टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों के तरह बिखर गए. शाकिब ने मैच में 5 विकेट चटकाकर इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
बांग्लादेश के कप्तान ऑलराउंडर शाकिब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. शाकिब ने न्यूजीलैंड गेंदबाज टिम साउदी को पछाड़ते हुए नंबर वन गेंदबाज का खिताब हासिल किया है. न्यूजीलैंड बॉलर टिम साउदी के नाम 107 मैचों में 134 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. जबकि शाकिब ने 114 मैच में 136 विकेट लेकर साउदी का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. वहीं, तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं जिन्होंने 80 मैच में 129 विकेट हासिल किए हैं.
-
Shakib Al Hasan's brilliant five-wicket haul on Wednesday also saw him break the record for most wickets in men's T20Is 🔥#BANvIREhttps://t.co/TAkEsdD9BX
— ICC (@ICC) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Shakib Al Hasan's brilliant five-wicket haul on Wednesday also saw him break the record for most wickets in men's T20Is 🔥#BANvIREhttps://t.co/TAkEsdD9BX
— ICC (@ICC) March 29, 2023Shakib Al Hasan's brilliant five-wicket haul on Wednesday also saw him break the record for most wickets in men's T20Is 🔥#BANvIREhttps://t.co/TAkEsdD9BX
— ICC (@ICC) March 29, 2023
इसके अलावा शाकिब आईसीसी मेंस टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर वन पोजीशन पर कायम हैं. 265 रेटिंग के साथ वह पहले स्थान पर काबिज हैं. जबकि भारत के हार्दिक पंड्या 250 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, शाकिब अब तक 402 टी20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें 18.8 के स्ट्राइकरेट से 451 विकेट चटका चुके हैं. वहीं, आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में शाकिब को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच में शाकिब ने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जबकि 24 गेंद पर नाबाद 38 रन भी बनाए. इस तरह शाकिब ने ऑलराउंडर के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः IPL Auction 2023 : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब को नहीं मिला खरीददार