नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान और प्रमुख ऑलराउंड शाकिब अल हसन चोट के चलते आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं. शाकिब श्रीलंका के खिलाफ 6 नवंबर को खेले गए मैच में एंजोलो मैथ्यूज को टाइम आउट नियम के जरिए आउट कराने के लिए विवादों में घिर चुके थे. इसी बीच अब वो विश्व कप 2023 से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं.
-
Shakib Al Hasan ruled out of the 2023 World Cup due to an index finger injury. pic.twitter.com/gTzKzTFdxO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Shakib Al Hasan ruled out of the 2023 World Cup due to an index finger injury. pic.twitter.com/gTzKzTFdxO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 7, 2023Shakib Al Hasan ruled out of the 2023 World Cup due to an index finger injury. pic.twitter.com/gTzKzTFdxO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 7, 2023
शाकिब हुए चोट के चलते बाहर
शाकिब को श्रीलंका के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए उंगली में चोट लगी थी. इसके बाद उनका एक्स रे हुआ और उंगली में फैक्चर निकला. अब बांग्लादेश की ओर से पुष्टि की गई है कि वो आईसीसी विश्व कप 2023 से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. हालंकि बांग्लादेश का इस टूर्नामेंट में अब एक ही मैच बचा है. बांग्लादेश को 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है. टीम सेमीफाइनल की रेस से तो पहले ही बाहर हो चकी है. अब अपने कप्तान को भी खो बैठी है.
-
Shakib Al Hasan ruled out of the World Cup 2023. pic.twitter.com/lEyobiyj9G
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Shakib Al Hasan ruled out of the World Cup 2023. pic.twitter.com/lEyobiyj9G
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 7, 2023Shakib Al Hasan ruled out of the World Cup 2023. pic.twitter.com/lEyobiyj9G
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 7, 2023
बांग्लादेश की टीम शाकिब की कप्तानी में अब तक 8 मैच खेल चुके है. टीम को इस दौरान केवल 2 मैचों में जीत मिली है जबिक 6 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश 4 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 7 पर बनी हुई है. शाकिब अल हसन बतौर कप्तान इस विश्व कप 2023 में एकदम विफल रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने शाकिब की चोट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, 'शाकिब को बल्लेबाजी में बाईं हाथ की उंगली पर गेंद लगने की वजह से चोट लगी थी. इसके बाद उन्होंने टेप लगाकर और दर्द निवारक दवाओं लेकर बल्लेबाजी की थी लेकिन जांच के बाद अब वो विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं'.