कराची: आत्मविश्वास से भरे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सोमवार को कहा कि टीम के खिलाड़ी सफलता की ‘भूख’ से प्रेरित हैं और उनकी नजरें प्रतिष्ठित एशिया कप और विश्व कप खिताब जीतने पर टिकी हैं. न्यूजीलैंड पर घरेलू श्रृंखला में 4-1 से जीत के बाद पाकिस्तान इस समय वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने के कगार पर है. Pakistan Cricket Team अगर मंगलवार से अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने में सफल रही तो रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को हटाकर शीर्ष पर पहुंच जायेगी.
-
🚨 Our squad for the Afghanistan series and Asia Cup 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read more: https://t.co/XtjcVAmDV7#AFGvPAK | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/glpVWF6oWW
">🚨 Our squad for the Afghanistan series and Asia Cup 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 9, 2023
Read more: https://t.co/XtjcVAmDV7#AFGvPAK | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/glpVWF6oWW🚨 Our squad for the Afghanistan series and Asia Cup 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 9, 2023
Read more: https://t.co/XtjcVAmDV7#AFGvPAK | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/glpVWF6oWW
Babar Azam ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच की पूर्व संध्या पर सोमवार को हंबनटोटा में कहा, " इस टीम में हर खिलाड़ी में अच्छा प्रदर्शन करने की भूख है. हर खिलाड़ी मैच जिताऊ प्रदर्शन करना चाहता है." उन्होंने कहा, " हमने हाल में देखा है कि विभिन्न मैचों में अलग-अलग खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच बने है. यह किसी भी टीम के लिए एक अच्छा संकेत है. जब आप बड़े टूर्नामेंटों में प्रदर्शन करते हैं, तो टीम और व्यक्तिगत रूप से आपका मनोबल बढ़ता है."
यह भी पढ़ें... Watch Highlights : भारत के इन खिलाड़यों ने दिखाया शानदार खेल, बारिश ने किया जीत का मजा किरकिरा |
Pakistan Cricket Board ने एशिया कप 2023 के लिए एकबार फिर से अपनी टीम का कप्तान Babar Azam को बनाया है, जबकि शादाब खान को उनकी PCB टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा विकेटकीपर की जिम्मेदारी Mohammed Rizwan और मोहम्मद हारिस के हाथों में होगी. आपको बता दे कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में Asia Cup 2023 के लिए शामिल किए गए खिलाड़ियों में अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान आगा, टी. ताहिर, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नादिर शाह और शाहीन अफरीदी शामिल हैं. pakistan cricket news . Afghanistan Vs Pakistan Series .
(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)