ETV Bharat / sports

Lanka Premier League के चौथे सीजन में खेलेंगे बाबर-मिलर-शाकिब और हसरंगा, 30 जुलाई से शुरू होगी लीग - wanindu hasaranga

30 जुलाई से 21 अगस्त के बीच खेले जानी वाली लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में बाबर आजम, डेविड मिलर, शाकिब-उल-हसन और वानिंदु हसरंगा जैसे स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे.

Lanka Premier League
लंका प्रीमियर लीग
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 10:58 PM IST

कोलंबो : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर, बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन और श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के चौथे संस्करण में एक्शन में होंगे. एलपीएल 30 जुलाई से 21 अगस्त तक खेली जाएगी.

  • Excitement is in the air as the five captains of the Lanka Premier League strike a pose with the prestigious trophy at the iconic Lotus Tower! 🏆📸

    Who's your bet to clinch the title this year? Share your predictions below!⚡#LPL2023 pic.twitter.com/Ob4k0lqArn

    — Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एलपीएल के आगामी सीजन में पांच टीमें भाग लेंगी - निरोशन डिकवेला की कप्तानी वाली कोलंबो स्ट्राइकर्स, कुसल मेंडिस की कप्तानी वाली दांबुला ऑरा, दासुन शनाका की कप्तानी वाली गॉल टाइटंस, वानिंदु हसरंगा की कप्तानी वाली बी-लव कैंडी और गत चैंपियन जाफना किंग्स, जिसका नेतृत्व अनुभवी ऑलराउंडर तिषारा परेरा करेंगे.

विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में बाबर आजम का नाम भी 13 पाकिस्तानी खिलाड़ियों - जिसमें इमाम-उल-हक, सरफराज अहमद, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, इफ्तिखार अहमद, फखर जमान, मोहम्मद हसनैन, आमेर जमाल, आसिफ अली, वहाब रियाज मोहम्मद नवाज़, शोएब मलिक, और जमान खान शामिल हैं.

अन्य विदेशी खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज और मुजीब उर रहमान के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड, बेन कटिंग, हेडन केर, एलेक्स रॉस और क्रिस लिन शामिल हैं. इस लीग में शाकिब के साथ बांग्लादेश के उनके साथी मोहम्मद मिथुन भी शामिल होंगे.

मिलर के अलावा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, चाड बोवेस और हार्डस विलोजेन दक्षिण अफ्रीकी दल में शामिल हैं. टिम सीफर्ट और लोर्कन टकर टूर्नामेंट में क्रमशः न्यूजीलैंड और आयरलैंड के एकमात्र प्रतिनिधि हैं.

30 जुलाई से शुरू होने वाले ग्रुप-स्टेज मैच में राउंड-रॉबिन लीग प्रारूप में टीमें दो बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. अंक तालिका में शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी जो 17 अगस्त से शुरू होगा.

फाइनल 20 अगस्त को खेला जाएगा और 21 अगस्त को बारिश के लिए रिजर्व डे रखा गया है. टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि लाइवस्ट्रीम भारत में दर्शकों के लिए फैनकोड ऐप पर उपलब्ध होगा.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(आईएएनएस)

कोलंबो : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर, बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन और श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के चौथे संस्करण में एक्शन में होंगे. एलपीएल 30 जुलाई से 21 अगस्त तक खेली जाएगी.

  • Excitement is in the air as the five captains of the Lanka Premier League strike a pose with the prestigious trophy at the iconic Lotus Tower! 🏆📸

    Who's your bet to clinch the title this year? Share your predictions below!⚡#LPL2023 pic.twitter.com/Ob4k0lqArn

    — Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एलपीएल के आगामी सीजन में पांच टीमें भाग लेंगी - निरोशन डिकवेला की कप्तानी वाली कोलंबो स्ट्राइकर्स, कुसल मेंडिस की कप्तानी वाली दांबुला ऑरा, दासुन शनाका की कप्तानी वाली गॉल टाइटंस, वानिंदु हसरंगा की कप्तानी वाली बी-लव कैंडी और गत चैंपियन जाफना किंग्स, जिसका नेतृत्व अनुभवी ऑलराउंडर तिषारा परेरा करेंगे.

विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में बाबर आजम का नाम भी 13 पाकिस्तानी खिलाड़ियों - जिसमें इमाम-उल-हक, सरफराज अहमद, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, इफ्तिखार अहमद, फखर जमान, मोहम्मद हसनैन, आमेर जमाल, आसिफ अली, वहाब रियाज मोहम्मद नवाज़, शोएब मलिक, और जमान खान शामिल हैं.

अन्य विदेशी खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज और मुजीब उर रहमान के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड, बेन कटिंग, हेडन केर, एलेक्स रॉस और क्रिस लिन शामिल हैं. इस लीग में शाकिब के साथ बांग्लादेश के उनके साथी मोहम्मद मिथुन भी शामिल होंगे.

मिलर के अलावा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, चाड बोवेस और हार्डस विलोजेन दक्षिण अफ्रीकी दल में शामिल हैं. टिम सीफर्ट और लोर्कन टकर टूर्नामेंट में क्रमशः न्यूजीलैंड और आयरलैंड के एकमात्र प्रतिनिधि हैं.

30 जुलाई से शुरू होने वाले ग्रुप-स्टेज मैच में राउंड-रॉबिन लीग प्रारूप में टीमें दो बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. अंक तालिका में शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी जो 17 अगस्त से शुरू होगा.

फाइनल 20 अगस्त को खेला जाएगा और 21 अगस्त को बारिश के लिए रिजर्व डे रखा गया है. टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि लाइवस्ट्रीम भारत में दर्शकों के लिए फैनकोड ऐप पर उपलब्ध होगा.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.