कराची: ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार फवाद अहमद का मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है और उन्हें अलग थलग कर दिया गया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, "टीम के मेडिकल स्टाफ ने फवाद के होटल पहुंचने पर सुनिश्चित किया कि उन्हें अलग थलग कर दिया जाये. उनमें हल्के लक्षण दिखने के बाद उनका परीक्षण किया गया जो पॉजिटिव आया."
बयान के अनुसार, "सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार वह कम से कम पांच दिन तक अलग थलग रहेंगे तथा दो परीक्षण नेगेटिव आने के बाद ही टीम से जुड़ पाएंगे."
बुधवार को कराये गये परीक्षण में आस्ट्रेलिया के बाकी सभी खिलाड़ियों का परीक्षण नेगेटिव आया है.
ये भी पढ़ें- महिला विश्व कप: मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, एश्ले गार्डनर कोविड से संक्रमित
इसके अलावा महिला विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप से पहले एक जोरदार झटका लगा है, जिसमें मुख्य ऑलराउंडर एशले गार्डनर कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं. स्टार ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया के एकदिवसीय विश्व कप अभियान में पहले दो मैचों में नहीं खेलेंगी क्योंकि वह न्यूजीलैंड सरकार के कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप यहां दस दिनों के लिए क्वारंटीन में रहेंगी.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने बृहस्पतिवार को सूचना दी, वहीं, 24 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड (5 मार्च) और पाकिस्तान (8 मार्च) के खिलाफ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी. ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मैच 13 मार्च को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के दूसरे अभ्यास मैच में 32 गेंदों में 60 रन बनाने वाली गार्डनर के बदले ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड और साथी स्पिन-गेंदबाज ग्रेस हैरिस शामिल हैं.