दुबई: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है.पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. श्रीलंका ने पाकिस्तान को 171 रन का लक्ष्य दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए. 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 101/3 है. मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंदों में 55 रन की पारी खेली.
चौथे ओवर में प्रमोद मदुशन ने पाकिस्तान को दो झटके दिए. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान बाबर आजम को मदुशंका के हाथों कैच कराया. बाबर पांच रन बना सके. इसके बाद अगली ही गेंद पर फखर जमान को बोल्ड किया. फखर खाता भी नहीं खोल सके.
श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षा ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. राजपक्षा ने 40 गेंदों में 57 रन बनाया. पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने तीन विकेट लिए. वहीं, नसीम शाह, शादाब और इफ्तिखार अहमद को एक-एक विकेट मिला.
नसीम शाह ने श्रीलंका को पहला झटका दिया था. उन्होंने कुसल मेंडिस को पवेलियन भेजा था.
श्रीलंका को दूसरा झटका पाथुम निसांका के रूप में लगा. निसांका को हारिस रऊफ ने बाबर आजम के हाथों कैच कराया. निसांका ने 11 गेंदों में आठ रन की पारी खेली.
छठे ओवर में 36 के स्कोर पर श्रीलंका को तीसरा झटका लगा हारिस रऊफ ने दानुष्का गुणातिलाका को क्लीन बोल्ड किया. दानुष्का एक रन बना सके.
श्रीलंका के लिए चौथा विकेट इफ्तिखार अहमद ने लिया उन्होंने धनंजय डी सिल्वा को अपनी ही गेंद पर लपक लिया. धनंजय ने 21 गेंद में 28 रन बनाए.
नौवें ओवर में 58 के स्कोर पर श्रीलंका को पांचवां झटका लगा. शादाब खान ने दासुन शनाका को क्लीन बोल्ड किया. दासुन शनाका एक दो रन बना सके.
15वें ओवर में हारिस रऊफ ने श्रीलंका को छठा झटका दिया. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर वानिंदु हसरंगा को आउट कर दिया. हसरंगा 21 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान को कैच थमा दिया.
श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, दानुष्का गुणातिलाका, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका.
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन.