मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मैच रेफरी डेविड बून कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. वह अगले सप्ताह सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट से बाहर रहेंगे.
बता दें, वह कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार दस दिनों के लिए क्वॉरेंटीन हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को घोषणा की, एशेज सीरीज के लिए आईसीसी मैच के रेफरी डेविड बून पीसीआर टेस्ट के बाद कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, 5 जनवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए आईसीसी रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल के सदस्य स्टीव बर्नार्ड मैच रेफरी के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
-
Another positive COVID result has hit the men's #Ashes series with Aussie legend and ICC match referee David Boon to miss the Sydney Test. https://t.co/OkQBGPJum6
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Another positive COVID result has hit the men's #Ashes series with Aussie legend and ICC match referee David Boon to miss the Sydney Test. https://t.co/OkQBGPJum6
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 30, 2021Another positive COVID result has hit the men's #Ashes series with Aussie legend and ICC match referee David Boon to miss the Sydney Test. https://t.co/OkQBGPJum6
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 30, 2021
बून ने पूरी तरह से कोविड का टीका लगवाया हुआ था, जिसमें बूस्टर डोज भी शामिल है. वे कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार दस दिन के लिए क्वॉरेंटीन रहेंगे. सीए ने बयान में कहा, हालांकि, डेविड बून 14 जनवरी से होबार्ट में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए मैच में वापसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ी, उनके परिवार, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों का 27 दिसंबर से लगातार कोविड का टेस्ट किया जा रहा है. इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड भी चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे.