एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराते हुए एशेज सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की है. मैच के खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की.
साथ ही डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन की अहम बल्लेबाजी को भी शानदार बताया. स्टीव स्मिथ ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर बहुत अच्छा खेले, वह 200 से ज्यादा गेंद खेल गए. उन्होंने वोक्स और रॉबिन्सन के साथ साझेदारी की.
आगे उन्होंने कहा कि इस दौरान मैंने कप्तानी का लुत्फ उठाया और खिलाड़ियों ने अच्छा खेला और टेस्ट के पहले दिन के बाद से ही हमने खेल को नियंत्रित कर लिया.
स्मिथ ने आगे कहा कि डेविड वॉर्नर और मार्नस की साझेदारी ने टीम को एक मजबूती दी, जिससे टीम को आगे मैच में ज्यादा परेशानी नहीं हुई.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 275 रनों से हरा दिया है. एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में मिली हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम सीरीज में 0-2 से पीछे हो गई है. पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीतकर डे-नाइट टेस्ट में अपने 100 फीसद जीत के रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा है.
बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 468 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन, इंग्लैंड की टीम उस लक्ष्य को हासिल करने से काफी दूर खड़ी दिखी. इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई. तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने 42 रन देकर पांच विकेट चटकाए. मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने 2-2 विकेट लिए.