नई दिल्लीः द ओवल में 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है. रहाणे की टीम में वापसी चोटिल श्रेयस अय्यर के जगह हुई है. रहाणे को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का फल मिला है. आईपीएल में सीएसके की तरफ से रहाणे अभी तक कई बार मैच विनर पारी खेल चुके हैं. यही कारण है कि बीसीसीआई की तरफ से रहाणे को WTC फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल कर गिफ्ट दिया गया है.
वहीं, रहाणे ने भारतीय टीम में वापसी पर प्रतिक्रिया जारी की है. रहाणे ने ऑफिशियल लिंक्डइन प्रोफाइल पर टेस्ट टीम में शामिल होने के बाद क्रिकेट करियर से जुड़ी कठिनाइयां शेयर की है. अजिंक्य ने लिखा कि, एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में उन्होंने करियर में महसूस किया है कि हमेशा सफर आसान नहीं होता. कुछ ऐसे पल भी आते हैं जहां चीजें आपके मुताबिक नहीं होती. उन्होंने लिखा, हालांकि मैंने सीखा है कि अपने प्रोसेस पर टिके रहे और परिणाम को खुद पर हावी नहीं होने दें.
उन्होंने आगे लिखा, कि जब मैं अपने करियर को मुड़कर देखता हूं तो मुझे प्रतीत होता है कि जब मैं प्रतिकुल परिणाम के बावजूद प्रक्रिया से जुड़ा रहा तो उसने मुझे सबसे ज्यादा सिखाया. ये वो पल थे जब मैं एक व्यक्ति और क्रिकेटर के रूप में विकसित होने में मदद मिली. उन्होंने आगे लिखा कि, प्रोसेस से जुड़े रहना सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं बल्कि अन्य फील्ड में भी इसका अहम योगदान है. प्रोसेस हमें चीजों पर ध्यान केंद्रीत करने में मदद करता है. उन्होंने कहा, मैंने सीखा है कि दबाव को खुद पर हावी न होने दें और उन चीजों पर फोकस करें जिस पर कंट्रोल कर सकते हैं. यही राय मैं उन सभी लोगों को देना चाहूंगा जो अपने फील्ड में बेहतर काम करना चाहते हैं. बता दें कि रहाणे ने अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच 2022 जनवरी में खेला था.
ये भी पढ़ेंः Ajinkya Rahane : रहाणे को IPL में अपनी शानदार फॉर्म के दम पर मिला WTC फाइनल का टिकट