ETV Bharat / sports

Rohit Sharma ने एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले बताया 'जीत का प्लान', बोले- 2019 विश्व कप से पहले वाले फेस में...

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप और वनडे विश्व कप से पहले अपने जीत के प्लान को साझा किया है. साथ ही रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि वो इन दोनों बड़े टूर्नामेंट से पहले 2019 विश्व कप से पहले वाले फेस में जाने के लिए पूरा फोकस कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 7:41 PM IST

नई दिल्ली : रोहित शर्मा स्वदेश में होने वाले विश्व कप से जुड़े भारी दबाव को समझते हैं लेकिन भारतीय कप्तान खुद को बाहरी बातों से दूर रखना चाहते हैं क्योंकि वह एक दशक में देश के लिए पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने की कठिन यात्रा पर निकल रहे हैं.

  • Rohit Sharma said "I am trying to recollect what were the right things that I was doing before the 2019 World Cup as a cricketer & as a person". [PTI] pic.twitter.com/aFMQbqMJwT

    — Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के 36 वर्षीय कप्तान के कंधों पर एक अरब से अधिक लोगों की उम्मीदों का बोझ है और उन्हें पता है कि 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ शुरू हो रहे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में क्या दांव पर लगा है.

बेंगलुरू में एशिया कप के शिविर से जुड़ने से पहले रोहित ने पीटीआई को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, 'मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं खुद को सहज रखूं और उन बाहरी तत्वों के बारे में चिंता नहीं करूं जो सकारात्मक या नकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं'.

2019 वाले फेस में जाने पर पूरा फोकस
रोहित शर्मा ने कहा है कि, 'मैं उस चरण में जाना चाहता हूं जिसमें मैं 2019 विश्व कप से पहले था'. पिछले टूर्नामेंट में अभूतपूर्व 5 शतक के साथ 648 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे रोहित ने कहा, 'मैं मानसिक रूप से काफी अच्छी स्थिति में था और टूर्नामेंट के लिए काफी अच्छी तैयारी की थी'. उन्होंने कहा, 'मैं अच्छी लय, मानसिकता में था. मैं इसे वापस लाना चाहता हूं और मेरे पास ऐसा करने के लिए समय है. उन सही चीजों को दोहराने की कोशिश कर रहा हूं जो एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में 2019 विश्व कप से पहले मैं कर रहा था'.

  • Rohit Sharma said - "I want revisit that 2019 World Cup thought process of mine personally. Trying to recollect what were the right things that I was doing before that World Cup as a Cricketer and as a person". (To PTI) pic.twitter.com/pw2Am2MG5U

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

व्यक्ति के रूप में 16 साल से नहीं बदला
विश्व कप का नतीजा काफी चीजें बदल सकता है लेकिन रोहित ने कहा कि एक महीने का क्रिकेट जो खिलाड़ी वह हैं उसे बना या बिगाड़ नहीं सकता. भारतीय कप्तान ने कहा, 'एक व्यक्ति अपनी सफलता या विफलता से रातों रात बदल नहीं सकता'. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि एक नतीजा या एक चैंपियनशिप एक व्यक्ति के रूप में मुझे बदल सकती है. मैं एक व्यक्ति के रूप में पिछले 16 साल में नहीं बदला हूं. मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी बदलाव की जरूरत है'.

  • Rohit Sharma said, "one result or one championship can't change me as a person. I've not changed as a person in the last 16 years. The focus will be on how I can achieve my goals in the next two months". (PTI). https://t.co/jz03GTYzja

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अगले दो महीनों में लक्ष्य हासिल करने पर फोकस
रोहित ने कहा, 'ध्यान इस पर रहेगा कि अगले दो महीनों मैं अपने और टीम के लिए अपने लक्ष्यों को कैसे हासिल कर सकता हूं. कोई व्यक्ति एक या दो महीने में बदल नहीं सकता'. रोहित ने इंडियन प्रीमियर लीग टीम मुंबई इंडियन्स के कप्तान के रूप में पांच खिताब जीते हैं जबकि भारतीय कप्तान के रूप में उन्होंने 2018 में एशिया कप खिताब जीता. इस साल जून में उनकी अगुआई में टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेली.

  • Rohit Sharma said, "I want to get into the phase I was in before the 2019 World Cup. I was in good shape and mindset. I want to bring that back and I've time to do that". (PTI). pic.twitter.com/TG8oCkXlmL

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विरासत के बारे में नहीं सोचता
यह पूछने पर कि क्या 16 साल तक खेलने के बाद वह भारतीय क्रिकेट में अपनी विरासत के बारे में सोचते हैं, रोहित ने कहा, 'नहीं, मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जो यह सोचता हो कि मैं अपने पीछे किस तरह की विरासत छोड़ूंगा. मेरी विरासत लोगों के मूल्यांकन और चर्चा के लिए होगी. मेरे कहने के लिए नहीं'. बता दें कि रोहित ने 30 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, 10 टेस्ट और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से 17000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं.

  • Rohit Sharma said - "For me, it's all about creating memories and creating a good rapport with my teammates. Be happy in whatever you get and whatever you have. The focus will be on how I can achieve my goals in the next two months, for me and my team". (To PTI) pic.twitter.com/Rk5P93wSsS

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संख्या में नहीं रखता विश्वास
रोहित ने कहा, 'मैं संख्या में अधिक विश्वास नहीं रखता. आपको खुद रहना चाहिए और आने वाले समय का लुत्फ उठाना चाहिए. इस तरह के लम्हें में रहने का प्रयास करो. मैं इस बारे में सोच रहा कि मुझे किस चीज से खुशी मिलेगी'.

ये खबरें भी पढ़ें -

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : रोहित शर्मा स्वदेश में होने वाले विश्व कप से जुड़े भारी दबाव को समझते हैं लेकिन भारतीय कप्तान खुद को बाहरी बातों से दूर रखना चाहते हैं क्योंकि वह एक दशक में देश के लिए पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने की कठिन यात्रा पर निकल रहे हैं.

  • Rohit Sharma said "I am trying to recollect what were the right things that I was doing before the 2019 World Cup as a cricketer & as a person". [PTI] pic.twitter.com/aFMQbqMJwT

    — Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के 36 वर्षीय कप्तान के कंधों पर एक अरब से अधिक लोगों की उम्मीदों का बोझ है और उन्हें पता है कि 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ शुरू हो रहे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में क्या दांव पर लगा है.

बेंगलुरू में एशिया कप के शिविर से जुड़ने से पहले रोहित ने पीटीआई को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, 'मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं खुद को सहज रखूं और उन बाहरी तत्वों के बारे में चिंता नहीं करूं जो सकारात्मक या नकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं'.

2019 वाले फेस में जाने पर पूरा फोकस
रोहित शर्मा ने कहा है कि, 'मैं उस चरण में जाना चाहता हूं जिसमें मैं 2019 विश्व कप से पहले था'. पिछले टूर्नामेंट में अभूतपूर्व 5 शतक के साथ 648 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे रोहित ने कहा, 'मैं मानसिक रूप से काफी अच्छी स्थिति में था और टूर्नामेंट के लिए काफी अच्छी तैयारी की थी'. उन्होंने कहा, 'मैं अच्छी लय, मानसिकता में था. मैं इसे वापस लाना चाहता हूं और मेरे पास ऐसा करने के लिए समय है. उन सही चीजों को दोहराने की कोशिश कर रहा हूं जो एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में 2019 विश्व कप से पहले मैं कर रहा था'.

  • Rohit Sharma said - "I want revisit that 2019 World Cup thought process of mine personally. Trying to recollect what were the right things that I was doing before that World Cup as a Cricketer and as a person". (To PTI) pic.twitter.com/pw2Am2MG5U

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

व्यक्ति के रूप में 16 साल से नहीं बदला
विश्व कप का नतीजा काफी चीजें बदल सकता है लेकिन रोहित ने कहा कि एक महीने का क्रिकेट जो खिलाड़ी वह हैं उसे बना या बिगाड़ नहीं सकता. भारतीय कप्तान ने कहा, 'एक व्यक्ति अपनी सफलता या विफलता से रातों रात बदल नहीं सकता'. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि एक नतीजा या एक चैंपियनशिप एक व्यक्ति के रूप में मुझे बदल सकती है. मैं एक व्यक्ति के रूप में पिछले 16 साल में नहीं बदला हूं. मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी बदलाव की जरूरत है'.

  • Rohit Sharma said, "one result or one championship can't change me as a person. I've not changed as a person in the last 16 years. The focus will be on how I can achieve my goals in the next two months". (PTI). https://t.co/jz03GTYzja

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अगले दो महीनों में लक्ष्य हासिल करने पर फोकस
रोहित ने कहा, 'ध्यान इस पर रहेगा कि अगले दो महीनों मैं अपने और टीम के लिए अपने लक्ष्यों को कैसे हासिल कर सकता हूं. कोई व्यक्ति एक या दो महीने में बदल नहीं सकता'. रोहित ने इंडियन प्रीमियर लीग टीम मुंबई इंडियन्स के कप्तान के रूप में पांच खिताब जीते हैं जबकि भारतीय कप्तान के रूप में उन्होंने 2018 में एशिया कप खिताब जीता. इस साल जून में उनकी अगुआई में टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेली.

  • Rohit Sharma said, "I want to get into the phase I was in before the 2019 World Cup. I was in good shape and mindset. I want to bring that back and I've time to do that". (PTI). pic.twitter.com/TG8oCkXlmL

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विरासत के बारे में नहीं सोचता
यह पूछने पर कि क्या 16 साल तक खेलने के बाद वह भारतीय क्रिकेट में अपनी विरासत के बारे में सोचते हैं, रोहित ने कहा, 'नहीं, मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जो यह सोचता हो कि मैं अपने पीछे किस तरह की विरासत छोड़ूंगा. मेरी विरासत लोगों के मूल्यांकन और चर्चा के लिए होगी. मेरे कहने के लिए नहीं'. बता दें कि रोहित ने 30 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, 10 टेस्ट और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से 17000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं.

  • Rohit Sharma said - "For me, it's all about creating memories and creating a good rapport with my teammates. Be happy in whatever you get and whatever you have. The focus will be on how I can achieve my goals in the next two months, for me and my team". (To PTI) pic.twitter.com/Rk5P93wSsS

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संख्या में नहीं रखता विश्वास
रोहित ने कहा, 'मैं संख्या में अधिक विश्वास नहीं रखता. आपको खुद रहना चाहिए और आने वाले समय का लुत्फ उठाना चाहिए. इस तरह के लम्हें में रहने का प्रयास करो. मैं इस बारे में सोच रहा कि मुझे किस चीज से खुशी मिलेगी'.

ये खबरें भी पढ़ें -

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.