बैंकाक: थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में मिली हार के एक हफ्ते बाद सिंधु ने हालांकि सुधरा प्रदर्शन किया लेकिन वो 59 मिनट तक चले मुकाबले में जु यिंग से 21-19 12-21 17-21 से पराजित हो गयीं. सिंधु की ये जु यिंग से 21वीं भिड़ंत में 16वीं हार है.
ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधु ने ये प्रतिष्ठित खिताब 2018 में अपने नाम किया था, अब वो 15 लाख डॉलर ईनामी राशि के टूर्नामेंट में घरेलू प्रबल दावेदार रतचानोक इंतानोन से भिड़ेंगी जिन्होंने पिछले हफ्ते उन्हें करारी शिकस्त दी थी.
शुरूआती गेम काफी करीबी रहा जिसमें सिंधु और जु यिंग के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ. ताईवान की खिलाड़ी ने गेम में ज्यादातर समय बढ़त बनाई लेकिन सिंधु भी वापसी करती रहीं और अंत में लगातार चार प्वाइंट बनाकर गेम अपने नाम किया. जु यिंग 5-3 से बढ़त बनाये थी और फिर सिंधु के नेट पर कुछ अंक गंवाने से उन्होंने इसे 11-8 कर लिया. सिंधु शानदार क्रास कोर्ट स्लाइस शॉट और बैकहैंड रिटर्न से वापसी करते हुए 16-16 की बराबरी पर पहुंच गयी.
जु यिंग हालांकि फिर आगे हो गयीं. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने दो तेज तर्रार स्मैश लगाकर अंक 19-19 कर लिये और गेम प्वाइंट हासिल किया. सिंधु ने फिर नेट पर क्रास कोर्ट रिटर्न शॉट खेला, उनकी प्रतिद्वंद्वी इसे बचा नहीं सकीं और इस भारतीय ने पहला गेम अपने नाम किया.
-
🇮🇳 @Pvsindhu1 gave her best in a highly spirited display, but it was not to be!
— BAI Media (@BAI_Media) January 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Score: 21-19, 12-21, 17-21
Comeback stronger, champ ! 💪@himantabiswa | @AJAYKUM78068675 #WorldTourFinalsBangkok #WorldTourFinals #HSBCbadminton #HSBCWorldTourFinal2020 pic.twitter.com/gvzVboJoob
">🇮🇳 @Pvsindhu1 gave her best in a highly spirited display, but it was not to be!
— BAI Media (@BAI_Media) January 27, 2021
Score: 21-19, 12-21, 17-21
Comeback stronger, champ ! 💪@himantabiswa | @AJAYKUM78068675 #WorldTourFinalsBangkok #WorldTourFinals #HSBCbadminton #HSBCWorldTourFinal2020 pic.twitter.com/gvzVboJoob🇮🇳 @Pvsindhu1 gave her best in a highly spirited display, but it was not to be!
— BAI Media (@BAI_Media) January 27, 2021
Score: 21-19, 12-21, 17-21
Comeback stronger, champ ! 💪@himantabiswa | @AJAYKUM78068675 #WorldTourFinalsBangkok #WorldTourFinals #HSBCbadminton #HSBCWorldTourFinal2020 pic.twitter.com/gvzVboJoob
पर दूसरे गेम में जु यिंह ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 6-0 से बढ़त बना ली. सिंधु इसे 3-7 ही कर पायी थीं कि ताईवानी खिलाड़ी तेजी से 9-4 से आगे हो गयी. सिंधु की दो सहज गलतियों का फायदा उठाते हुए जु यिंग ब्रेक तक 11-4 से आगे थीं. ताईवानी खिलाड़ी ने सिंधु पर दबाव बरकरार रखते हुए 19-9 के स्कोर के बाद क्रास कोर्ट रिटर्न से गेम अपने नाम कर मैच 1-1 से बराबर कर लिया.
ये भी पढ़ें- महिला हॉकी : भारतीय टीम अर्जेंटीना से 2-3 से हारी
निर्णायक गेम में भी जु यिंग ने शुरू में 6-3 की बढ़त ले ली, हालांकि कुछ रक्षात्मक गलतियों से सिंधु स्मैश के साथ 6-6 से बराबरी पर गयीं. पर दूसरी वरीय ताईवानी ने ब्रेक तक स्कोर 11-9 कर दिया. इसके बाद 13-15 के अंत तक सिंधु ने दो अंक का अंतर बनाये रखा पर भारतीय खिलाड़ी के नेट पर कमजोर रिटर्न से जु यिंग 17-13 से आने होने में कामयाब हो गयीं.
जु यिंग ने तीन मैच प्वाइंट अपने नाम करने के बाद शानदार रिटर्न से मैच जीत लिया.