लखनऊ : स्पेन की कैरोलिना मारिन ने दूसरी बार खिताबी दौर में प्रवेश किया. कैरोलिना मारिन ने महिला एकल फाइनल मैच में 40 मिनट तक चले मुकाबले में थाइलैंड की फाइटापोर्न चियावान को 21-12, 21-16 से हराया.
इससे पहले हैदराबाद और वियतनाम में दो बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब जीतने वाले 26 साल के भारतीय खिलाड़ी सौरभ वर्मा को अपने पहले सैयद मोदी टूर्नामेंट में 48 मिनट तक चले फाइनल में दुनिया के 22वें नंबर के जु वेई से 15-21, 17-21 से हार मिली.
सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट: फाइनल में हारे सौरभ वर्मा, वांग वेई बने चैम्पियन
इस मैच से पहले सौरभ का इस खिलाड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड 1-1 से बराबर का था वह इस साल मार्च में टोंग युन काई कप में जु वेई से करीबी मुकाबले में पराजित हुए थे.