ETV Bharat / sports

Swiss Open: यिगित को हराकर दूसरे राउंड में पहुंची सिंधु - पीवी सिंधु latest news

सिंधु ने यिगित को 21-16, 21-19 से हराकर टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में प्रवेश किया.

Sindhu
Sindhu
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 7:29 AM IST

बासेल (स्विटजरलैंड) : भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने बुधवार को तुर्की की नेसलीहन यिगित को हराकर स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की.

सिंधु ने यिगित को 21-16, 21-19 से हराया और टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में प्रवेश किया. भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में शानदार शुरुआत करते हुए 10-5 की लीड ले ली थी, लेकिन फिर उनकी प्रतिद्वंदी ने शानदार वापसी की और स्कोर को 11-11 की बराबरी पर पहुंचाया.

ये भी पढ़े- स्विस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे किदांबी श्रीकांत

सिंधु ने फिर से लीड बनाई और उन्होंने इसे अंत तक जारी रखा और पहला गेम 21-16 से अपने नाम किया. दूसरे गेम में, यिगित नें उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन जीत दर्ज करने में नाकामयाब रहीं.

Sindhu
पीवी सिंधु

इससे पहले भारत के किदांबी श्रीकांत, सौरभ वर्मा और अजय जयराम ने अपनी विजयी शुरुआत करते हुए यहां जारी स्विस ओपन के दूसरे दौर में बुधवार को जगह बना ली. चौथी सीड श्रीकांत ने अपने पहले दौर के मुकाबले में हवमतन और सौरभ के भाई समीर वर्मा को 18-21, 21-18, 21-11 से मात दी.

ये भी पढ़े- Swiss Open: श्रीकांत के बाद सौरभ और जयराम भी पहुंचे दूसरे राउंड में

विश्व रैंकिंग में 32वें नंबर के खिलाड़ी सौरभ ने अपने पहले दौर के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-131 स्विटजरलैंड के क्रिस्टियन क्रिचमेयर को हराया.

युगल वर्ग में, भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोन्नपा की जोड़ी ने दूसरी सीड इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्लोरिया एमेलुएल विडजाजा की जोड़ी को पहले राउंड में दूसरे दौर में जगह बना ली.

बासेल (स्विटजरलैंड) : भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने बुधवार को तुर्की की नेसलीहन यिगित को हराकर स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की.

सिंधु ने यिगित को 21-16, 21-19 से हराया और टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में प्रवेश किया. भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में शानदार शुरुआत करते हुए 10-5 की लीड ले ली थी, लेकिन फिर उनकी प्रतिद्वंदी ने शानदार वापसी की और स्कोर को 11-11 की बराबरी पर पहुंचाया.

ये भी पढ़े- स्विस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे किदांबी श्रीकांत

सिंधु ने फिर से लीड बनाई और उन्होंने इसे अंत तक जारी रखा और पहला गेम 21-16 से अपने नाम किया. दूसरे गेम में, यिगित नें उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन जीत दर्ज करने में नाकामयाब रहीं.

Sindhu
पीवी सिंधु

इससे पहले भारत के किदांबी श्रीकांत, सौरभ वर्मा और अजय जयराम ने अपनी विजयी शुरुआत करते हुए यहां जारी स्विस ओपन के दूसरे दौर में बुधवार को जगह बना ली. चौथी सीड श्रीकांत ने अपने पहले दौर के मुकाबले में हवमतन और सौरभ के भाई समीर वर्मा को 18-21, 21-18, 21-11 से मात दी.

ये भी पढ़े- Swiss Open: श्रीकांत के बाद सौरभ और जयराम भी पहुंचे दूसरे राउंड में

विश्व रैंकिंग में 32वें नंबर के खिलाड़ी सौरभ ने अपने पहले दौर के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-131 स्विटजरलैंड के क्रिस्टियन क्रिचमेयर को हराया.

युगल वर्ग में, भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोन्नपा की जोड़ी ने दूसरी सीड इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्लोरिया एमेलुएल विडजाजा की जोड़ी को पहले राउंड में दूसरे दौर में जगह बना ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.