बासेल: ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु को रविवार को यहां जारी स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
शीर्ष वरीय और रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिना मारिन ने सिंधु को सीधे सेटों में मात देकर स्विस ओपन का खिताब अपने नाम किया. 35 मिनट तक चले मुकाबले में मारिन ने सिंधु को 21-12, 21-5 से हराया.
दुनिया की तीसरे नम्बर की खिलाड़ी मारिन पहले गेम में ब्रेक तक 11-8 से आगे थीं. ब्रेक के बाद मारिन ने काफी आक्रामक खेल दिखाया और 19-10 का अंतर कायम कर लिया. सिंधु मारिन के आगे पूरी तरह बेबस नजर आ रही थीं.
-
YONEX Swiss Open 2021 (New Dates)
— BWFScore (@BWFScore) March 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
WS - Final
21 21 🇪🇸Carolina MARIN🏅
12 5 🇮🇳V. Sindhu PUSARLA
🕗 in 35 minutes
https://t.co/jeacFDs1Mg
">YONEX Swiss Open 2021 (New Dates)
— BWFScore (@BWFScore) March 7, 2021
WS - Final
21 21 🇪🇸Carolina MARIN🏅
12 5 🇮🇳V. Sindhu PUSARLA
🕗 in 35 minutes
https://t.co/jeacFDs1MgYONEX Swiss Open 2021 (New Dates)
— BWFScore (@BWFScore) March 7, 2021
WS - Final
21 21 🇪🇸Carolina MARIN🏅
12 5 🇮🇳V. Sindhu PUSARLA
🕗 in 35 minutes
https://t.co/jeacFDs1Mg
10-19 स्कोर के साथ सिंधु ने हालांकि एक अंक लिया लेकिन तुरंत ही एक अंक गंवा बैठीं. स्कोर मारिन के पक्ष में 20-11 हो चुका था. इसके बाद सिंधु ने एक और अंक लेते हुए स्कोर 12-20 किया लेकिन एक गलत बैकहैंड मारकर वह यह गेम 21-12 से गंवा बैठीं.
दूसरे गेम में मारिन ने बढ़त के साथ शुरुआत की और एक के बाद एक अंक लेते हुए 5-0 की लीड ले ली. सिंधु के साथ अच्छा नहीं चल रहा था. उनके प्लेसमेंट्स सही नहीं जा रहे थे. हालांकि 0-5 से पीछे होने के बाद सिंधु ने एक अंक हासिल किया.
मारिन ने हालांकि फिर वापसी करते हुए स्कोर 6-1 कर लिया. इसके बाद सिंधु ने एक बेहतरीन स्मैश से एक अंक लेकर स्कोर 2-6 कर लिया. हालांकि मारिन ने इसके बाद चार अंक लेते हुए 10-2 की लीड ले ली. सिंधु की एक और गलती ने मारिन को ब्रेक पर जाने से पहले 11-2 की अच्छी खासी लीड दिला दी.
ब्रेक के बाद मारिन ने तीन अंक लेते हुए 14-2 की लीड ले ली. इसके बाद हालांकि अथक प्रयास के बाद सिंधु को एक अंक मिला लेकिन मारिन ने फिर तीन अंक लेते हुए 17-3 की लीड ले ली. सिंधु ने एक बार फिर कोर्ट के बाहर शॉट मारा, जिससे मारिन को 18-3 की लीड मिल गई. मारिन ने बिना कोई गलती किए यह गेम 21-5 से अपने नाम कर स्विस ओपन खिताब भी जीत लिया.
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह अब तक का 14वां मैच था. नौ बार मारिन की जीत हुई है जबकि पांच बार सिंधु जीती हैं. सिंधु ने आखिरी बार मारिन को 2018 के मलेशिया ओपन में हराया था.
बता दें कि मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ सीधे गेम में जीत दर्ज की थी और टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में जगह बनाई.