अमेरिका: वर्ल्ड नंबर 56 थाईलैंड के तानोंगसाक सीनसोमबूनसुक ने वर्ल्ड रैंकिंग में 43 पायदान पर मौजूद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा को सीधे गेमों में 21-9, 21-18 से पराजित किया. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच यह अब तक का पहला मुकाबला था.
सीनसोमबूनसुक ने इस मैच को जीतने के लिए केवल 39 मिनट का समय लिया. वर्मा की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.
इससे पहले, क्वार्टर फाइनल में वर्मा ने हमवतन एचएस प्रणॉय को मात दी थी. वर्मा ने दूसरी सीड प्रणॉय को एक रोमांचक मुकाबले में 21-19, 23-21 से हराया था.
वर्मा ने 50 मिनट में ये मुकाबला अपने नाम किया था. उन्होंन 2017 के इंडिया ओपन में भी प्रणॉय को पराजित किया था.