हैदराबाद : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) मानवीय आधार पर जर्मनी में 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक दो बैडमिंटन खिलाड़ियों अजय जयराम और सुभांकर डे का क्वारंटीन के दौरान खर्चा उठाएगा.
साई ने बयान में कहा, "साई होटल में ठहरने और भोजन के खर्चों के लिए कुल एक लाख 46 हजार रुपये का भुगतान करेगा तथा 90 प्रतिशत धनराशि शीघ्र जारी की जाएगी."
बता दें कि भारत के अजय जयराम और शुभंकर डे कोरोना पॉजिटिव पाये गए गत चैम्पियन लक्ष्य सेन के पिता और कोच के संपर्क में आने के कारण सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन से बाहर होकर क्वारंटीन में है.
उन्नीस वर्ष के लक्ष्य पहले ही नाम वापिस ले चुके हैं जिनके पिता डी के सेन पॉजिटिव पाये गए. उनमें फिलहाल कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. तीनों खिलाड़ियों और टीम को क्वारंटीन में रखा गया है.
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने एक बयान में कहा था, "बीडब्ल्यूएफ इसकी पुष्टि करता है कि सरलोरलक्स ओपन 2020 से तीन खिलाड़ियों ने एहतियात के तौर पर नाम वापिस ले लिया है चूंकि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए उनकी टीम के एक सदस्य के संपर्क में थे."
टूर्नामेंट से पहले लक्ष्य, जयराम और डे नेगेटिव पाए गए थे. लक्ष्य और डे को पहले दौर में बाइ मिली थी जबकि जयराम ने पहले दौर का मुकाबला जीता था. इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.
कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल बैडमिंटन कैलेंडर बुरी तरह प्रभावित हुआ. इस महीने डेनमार्क ओपन के जरिए खेल की बहाली हुई है.