ETV Bharat / sports

क्वारंटीन के दौरान बैडमिंटन खिलाड़ियों का खर्च उठाएगा SAI - भारतीय खेल प्राधिकरण on अजय जयराम और सुभांकर डे

साई ने बयान में कहा, "साई होटल में ठहरने और भोजन के खर्चों के लिए कुल एक लाख 46 हजार रुपये का भुगतान करेगा तथा 90 प्रतिशत धनराशि शीघ्र जारी की जाएगी."

SAI
SAI
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 10:17 PM IST

हैदराबाद : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) मानवीय आधार पर जर्मनी में 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक दो बैडमिंटन खिलाड़ियों अजय जयराम और सुभांकर डे का क्वारंटीन के दौरान खर्चा उठाएगा.

साई ने बयान में कहा, "साई होटल में ठहरने और भोजन के खर्चों के लिए कुल एक लाख 46 हजार रुपये का भुगतान करेगा तथा 90 प्रतिशत धनराशि शीघ्र जारी की जाएगी."

बता दें कि भारत के अजय जयराम और शुभंकर डे कोरोना पॉजिटिव पाये गए गत चैम्पियन लक्ष्य सेन के पिता और कोच के संपर्क में आने के कारण सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन से बाहर होकर क्वारंटीन में है.

SAI, BWF, Badminton
साई

उन्नीस वर्ष के लक्ष्य पहले ही नाम वापिस ले चुके हैं जिनके पिता डी के सेन पॉजिटिव पाये गए. उनमें फिलहाल कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. तीनों खिलाड़ियों और टीम को क्वारंटीन में रखा गया है.

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने एक बयान में कहा था, "बीडब्ल्यूएफ इसकी पुष्टि करता है कि सरलोरलक्स ओपन 2020 से तीन खिलाड़ियों ने एहतियात के तौर पर नाम वापिस ले लिया है चूंकि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए उनकी टीम के एक सदस्य के संपर्क में थे."

SAI, BWF, Badminton
लक्ष्य सेन

टूर्नामेंट से पहले लक्ष्य, जयराम और डे नेगेटिव पाए गए थे. लक्ष्य और डे को पहले दौर में बाइ मिली थी जबकि जयराम ने पहले दौर का मुकाबला जीता था. इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.

कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल बैडमिंटन कैलेंडर बुरी तरह प्रभावित हुआ. इस महीने डेनमार्क ओपन के जरिए खेल की बहाली हुई है.

हैदराबाद : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) मानवीय आधार पर जर्मनी में 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक दो बैडमिंटन खिलाड़ियों अजय जयराम और सुभांकर डे का क्वारंटीन के दौरान खर्चा उठाएगा.

साई ने बयान में कहा, "साई होटल में ठहरने और भोजन के खर्चों के लिए कुल एक लाख 46 हजार रुपये का भुगतान करेगा तथा 90 प्रतिशत धनराशि शीघ्र जारी की जाएगी."

बता दें कि भारत के अजय जयराम और शुभंकर डे कोरोना पॉजिटिव पाये गए गत चैम्पियन लक्ष्य सेन के पिता और कोच के संपर्क में आने के कारण सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन से बाहर होकर क्वारंटीन में है.

SAI, BWF, Badminton
साई

उन्नीस वर्ष के लक्ष्य पहले ही नाम वापिस ले चुके हैं जिनके पिता डी के सेन पॉजिटिव पाये गए. उनमें फिलहाल कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. तीनों खिलाड़ियों और टीम को क्वारंटीन में रखा गया है.

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने एक बयान में कहा था, "बीडब्ल्यूएफ इसकी पुष्टि करता है कि सरलोरलक्स ओपन 2020 से तीन खिलाड़ियों ने एहतियात के तौर पर नाम वापिस ले लिया है चूंकि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए उनकी टीम के एक सदस्य के संपर्क में थे."

SAI, BWF, Badminton
लक्ष्य सेन

टूर्नामेंट से पहले लक्ष्य, जयराम और डे नेगेटिव पाए गए थे. लक्ष्य और डे को पहले दौर में बाइ मिली थी जबकि जयराम ने पहले दौर का मुकाबला जीता था. इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.

कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल बैडमिंटन कैलेंडर बुरी तरह प्रभावित हुआ. इस महीने डेनमार्क ओपन के जरिए खेल की बहाली हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.