बासेल: भारत की रिया मुखर्जी स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त चेन युफेइ से हारकर बाहर हो गई.
गैर वरीय मुखर्जी को महज 25 मिनट के भीतर 10-21, 8-21 से पराजय झेलनी पड़ी.
इसके अलावा इस टूर्नामेंट में भारत को मिश्रित युगल में भी निराशा हाथ लगी. भारत की मिश्रित युगल जोड़ी अर्जुन एम आर और के मनीषा भी क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मथियास बे एस और रिक्की सोब से 19 - 21, 16 - 21 से हार गई.