बैंकाक: विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु को एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के शुरूआती ग्रुप 'बी' महिला एकल मैच में ताईवान की दुनिया की नंबर एक शटलर ताइ जु यिंग से हार का सामना करना पड़ा.
टोयोटा थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में मिली हार के एक हफ्ते बाद विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने हालांकि बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन वह 59 मिनट तक चले मुकाबले में ताईवान की दुनिया की नंबर एक शटलर ताइ जु यिंग के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम रही और 21-19, 12-21, 17-21 से हार गई.
मैच में मिली हार के बाद उन्होंने अपने बयान में कहा, ''यह अच्छा मैच था, कोई भी अंक आसानी से नहीं मिला. तीसरे गेम में मैंने वापसी की और एक समय सिर्फ एक अंक का अंतर था. मैं रैली के दौरान दो बार अपने रैकेट की स्ट्रिंग तुड़वा बैठी और इससे फर्क पड़ा.''
-
🇮🇳 @Pvsindhu1 gave her best in a highly spirited display, but it was not to be!
— BAI Media (@BAI_Media) January 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Score: 21-19, 12-21, 17-21
Comeback stronger, champ ! 💪@himantabiswa | @AJAYKUM78068675 #WorldTourFinalsBangkok #WorldTourFinals #HSBCbadminton #HSBCWorldTourFinal2020 pic.twitter.com/gvzVboJoob
">🇮🇳 @Pvsindhu1 gave her best in a highly spirited display, but it was not to be!
— BAI Media (@BAI_Media) January 27, 2021
Score: 21-19, 12-21, 17-21
Comeback stronger, champ ! 💪@himantabiswa | @AJAYKUM78068675 #WorldTourFinalsBangkok #WorldTourFinals #HSBCbadminton #HSBCWorldTourFinal2020 pic.twitter.com/gvzVboJoob🇮🇳 @Pvsindhu1 gave her best in a highly spirited display, but it was not to be!
— BAI Media (@BAI_Media) January 27, 2021
Score: 21-19, 12-21, 17-21
Comeback stronger, champ ! 💪@himantabiswa | @AJAYKUM78068675 #WorldTourFinalsBangkok #WorldTourFinals #HSBCbadminton #HSBCWorldTourFinal2020 pic.twitter.com/gvzVboJoob
बता दे कि, सिंधु की यह जु यिंग से 21वीं भिड़ंत में 16वीं हार है. उन्होंने आगे कहा, ''यह कठिन ग्रुप है. मुझे शत प्रतिशत देना होगा.''
25 वर्षीय सिंधु अब अपने अगले मुकाबले में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से भिड़ेगी. सिंधु को पिछले सप्ताह ही थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन रत्चानोक से सीधे गेमों में हार का सामना करना पड़ा था.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिंधु को राउंड रोबिन के आधार पर कम से कम दो मैच जीतने होंगे. ग्रुप बी में सिंधु, ताइ जु यिंग और रत्चानोक के अलावा पोर्नपावी चोचुवोंग भी हैं.
VIDEO- विश्व टूर फाइनल्स के शुरूआती मुकाबले में श्रीकांत को मिली हार
बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर फाइनल्स में आठ खिलाड़ी भाग लेते हैं. इसमें चार-चार खिलाड़ियों का दो ग्रुप होता है. प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचती है.
सिंधु 2018 में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत चुकी है और वह यह खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.