हैदराबाद : ओलम्पिक रजत पदक विजेता सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीता था.
तेलंगाना बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चामुंडेश्वरनाथ कॉर्पोरेट मालिकों से धन एकत्र करके युवा खिलाड़ियों को गिफ्ट करने के लिए जाने जाते हैं. यह उनके द्वारा दी गई 22वीं कार है.
![PV sindhu, BWF Championship](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4438367_pvs.jpeg)
टॉलीवुड हीरो नागार्जुन इस इवेंट के मुख्य अतिथि थे. ये चौथी बार है जब चामुंडेश्वरनाथ ने सिंधु को नई कार खरीद कर दी. नागार्जुन ने सिंधु के माता-पिता को बधाई दी.
भारत के राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच गोपीचंद ने कहा कि सिंधु के विश्व विजेता बनने पर उनके लिए ये गर्व का क्षण था.