ETV Bharat / sports

BWF विश्व टूर फाइनल से बाहर हुई पी वी सिंधु - पी वी सिंधु news

बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल में येन युफेई के खिलाफ हारने के बाद मौजूदा चैंपियन पी वी सिंधु इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

PV Sindhu
PV Sindhu
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 9:10 AM IST

ग्वांग्जू: मौजूदा चैंपियन पी वी सिंधु गुरुवार को यहां चीन की येन युफेई के हाथों हार के साथ बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल से बाहर हो गई.

सिंधु ने पहला गेम जीता लेकिन इसके बाद वे लय बरकरार रखने में नाकाम रही और 22-20, 16-21, 12-21 से हार गई. सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट में ये उनकी लगातार दूसरी हार है.

बुधवार को पहले मैच में जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ भी सिंधु ने एक गेम से बढ़त पर थी लेकिन वे उसका फायदा नहीं उठा पाई थी. गुरुवार को फिर से उसकी पुनरावृत्ति देखने को मिली और एक घंटे 12 मिनट तक चले मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी. इससे सिंधु नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गयी है.

PV Sindhu, BWF World Tour Finals
अकाने यामागुची

यामागुची की बिंग जियाओ के खिलाफ जीत से पिछले साल की चैंपियन सिंधु की टूर्नामेंट में रही सही उम्मीद भी समाप्त हो गयी. यामागुची और चेन युफेई ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं जिससे वे ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही.

सिंधु पहले गेम में 17-20 से पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करके लगातार पांच अंक बनाकर यह गेम अपने नाम किया. चीनी खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे गेम में शुरू से बढ़त बनाए रखी और मैच बराबरी पर ला दिया.

PV Sindhu, BWF World Tour Finals
पी वी सिंधु

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप सहित छह फाइनल में जीत दर्ज करने वाली चेन युफेई ने निर्णायक गेम में भी अपनी लय जारी रखी और ये गेम और मैच अपनी झोली में डाला.

सिंधु शुक्रवार को बिंग जियाओ से भिड़ेगी लेकिन दोनों खिलाड़ियों के लिए ये मैच अब औपचारिकता मात्र रह गया है.

ग्वांग्जू: मौजूदा चैंपियन पी वी सिंधु गुरुवार को यहां चीन की येन युफेई के हाथों हार के साथ बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल से बाहर हो गई.

सिंधु ने पहला गेम जीता लेकिन इसके बाद वे लय बरकरार रखने में नाकाम रही और 22-20, 16-21, 12-21 से हार गई. सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट में ये उनकी लगातार दूसरी हार है.

बुधवार को पहले मैच में जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ भी सिंधु ने एक गेम से बढ़त पर थी लेकिन वे उसका फायदा नहीं उठा पाई थी. गुरुवार को फिर से उसकी पुनरावृत्ति देखने को मिली और एक घंटे 12 मिनट तक चले मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी. इससे सिंधु नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गयी है.

PV Sindhu, BWF World Tour Finals
अकाने यामागुची

यामागुची की बिंग जियाओ के खिलाफ जीत से पिछले साल की चैंपियन सिंधु की टूर्नामेंट में रही सही उम्मीद भी समाप्त हो गयी. यामागुची और चेन युफेई ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं जिससे वे ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही.

सिंधु पहले गेम में 17-20 से पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करके लगातार पांच अंक बनाकर यह गेम अपने नाम किया. चीनी खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे गेम में शुरू से बढ़त बनाए रखी और मैच बराबरी पर ला दिया.

PV Sindhu, BWF World Tour Finals
पी वी सिंधु

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप सहित छह फाइनल में जीत दर्ज करने वाली चेन युफेई ने निर्णायक गेम में भी अपनी लय जारी रखी और ये गेम और मैच अपनी झोली में डाला.

सिंधु शुक्रवार को बिंग जियाओ से भिड़ेगी लेकिन दोनों खिलाड़ियों के लिए ये मैच अब औपचारिकता मात्र रह गया है.

Intro:Body:



BWF विश्व टूर फाइनल से बाहर हुई पी वी सिंधु





ग्वांग्जू: मौजूदा चैंपियन पी वी सिंधु गुरुवार को यहां चीन की येन युफेई के हाथों हार के साथ बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल से बाहर हो गई.



सिंधु ने पहला गेम जीता लेकिन इसके बाद वे लय बरकरार रखने में नाकाम रही और 22-20, 16-21, 12-21 से हार गई. सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट में ये उनकी लगातार दूसरी हार है.



बुधवार को पहले मैच में जापान की अकीनी यामागुची के खिलाफ भी सिंधु ने एक गेम से बढ़त पर थी लेकिन वे उसका फायदा नहीं उठा पाई थी. गुरुवार को फिर से उसकी पुनरावृत्ति देखने को मिली और एक घंटे 12 मिनट तक चले मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी. इससे सिंधु नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गयी है.



यामागुची की बिंग जियाओ के खिलाफ जीत से पिछले साल की चैंपियन सिंधु की टूर्नामेंट में रही सही उम्मीद भी समाप्त हो गयी. यामागुची और चेन युफेई ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं जिससे वे ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही.



सिंधु पहले गेम में 17-20 से पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करके लगातार पांच अंक बनाकर यह गेम अपने नाम किया. चीनी खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे गेम में शुरू से बढ़त बनाए रखी और मैच बराबरी पर ला दिया.



ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप सहित छह फाइनल में जीत दर्ज करने वाली चेन युफेई ने निर्णायक गेम में भी अपनी लय जारी रखी और ये गेम और मैच अपनी झोली में डाला.



सिंधु शुक्रवार को बिंग जियाओ से भिड़ेगी लेकिन दोनों खिलाड़ियों के लिए ये मैच अब औपचारिकता मात्र रह गया है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.