विशाखापत्तनमः आंध्र प्रदेश सरकार ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को दो एकड़ जमीन देने की घोषणा की है. पशुपालन विभाग के तीन एकड़ जमीन में से दो एकड़ जमीन राजस्व विभाग ने खेल और युवा मामलों के विभाग और बाकी की जमीन स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित किया है.
उक्त जमीन सिंधु को विशाखापत्तनम में बैडमिंटन अकादमी खोलने के लिए उपलब्ध कराई है. जानकारी के मुताबिक, राजस्व विभाग की मुख्य सचिव वी उषारानी ने खेल और युवा मामलों के विभाग को दो एकड़ जमीन आवंटित करने का निर्देश दिया था. ये जमीन विशाखापत्तनम ग्रामीण क्षेत्र के चीनागडिली में है.
अकादमी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिटेक और तीन साल का आईटी रिटर्न दाखिल करने के बाद खेल और युवा मामलों के विभाग की ओर से यह जमीन पीवी सिंधु बैडमिंटन अकादमी को हस्तांतरित की जाएगी.
विशाखापत्तनम में पहली अकादमी
इस संबंध में आंध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार एस राजीव कृष्णा ने ट्वीट कर लिखा कि सीएम जगन मोहन रेड्डी ने दो वर्ष पहले किए गए अपने वादे को पूरा किया है. उन्होंने लिखा कि विशाखापत्तनम में इस प्रकार की पहली अकादमी खोली जा रही है. सरकार सिंधु का स्वागत करने को तैयार है.
पीवी सिंधु ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
अकादमी के निर्माण के लिए जमीन आंवटन के बाद पीवी सिंधु ने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में क्रीड़ा क्षेत्र के विकास के प्रति मुख्यमंत्री प्रतिबद्ध हैं. विशाखापत्तनम में बैडमिंटन अकादमी नहीं है, इसलिए यहां बेहतरीन बुनियादी सुविधाओं वाला अकादमी स्थापित करने का निर्णय लिया गया.
पढ़ेंः हालांद, सांची की बदौलत डार्टमंड ने जीता जर्मन कप खिताब
उन्होंने बताया कि पहले चरण में अकादमी का निर्माण होगा. इसके बाद स्पोर्ट्स स्कूल की स्थापना पर विचार किया जाएगा. मैं अब भी खेल रही हूं. खेल से संन्यास लेने के बाद अकादमी में प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभालूंगी.