मुंबई : जापान की नाजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-17 से हरा कर पी.वी. सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया. इसी के साथ वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय शटलर बन गई हैं. इससे उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिया है.
सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद उनकी सफलता के पीछे के बड़े कारण हैं. उनकी इतनी सफलताओं के कारण ऐसी खबरे सामने आ रही हैं कि जल्द ही उनके जीवन पर एक बॉलीवुड फिल्म बनेगी. हालांकि इस फिल्म में सिंधु का किरदार कौन सी एक्ट्रेस अदा करेगी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन उस फिल्म में पुलेला गोपीचंद का किरदार अक्षय कुमार अदा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- जानिए एक ऐसी वर्ल्ड चैंपियन की कहानी जिसने पैर गवांकर भी नहीं मानी हार
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने पी.वी. सिंधु के स्वर्ण पदक जीतने पर ट्वीट कर बधाई भी दी थी. उन्होंने लिखा- पी.वी. सिंधु को बीडब्ल्यूएफ में स्वर्ण पदक जीतने के लिए तहे दिल से बधाई. क्या शानदार उपलब्धि हासिल की है.