हर्लेम (नीदरलैंड्स) : हरियाणा के रवि ने गुरुवार को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी के कियान यु ओवइ को 21-7, 21-15 से मात दी.
मानसी का सामना केटलिन क्रुस से होगा
महिला एकल वर्ग में मानसी सिंह ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया की जोहाना होफलर को 21-7, 21-10 हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. दूसरे दौर में मानसी का सामना केटलिन क्रुस से होगा.
अन्य भारतीयों में रोहन गुरबानी ने रूस के इगोर बोरिसोव को 21-15, 21-15 से और प्रणव राव गंधम ने जर्मनी के जार्ने श्लेवोइगट को 21-12, 21-9 से मात दी.
श्रुति मिश्रा और शैलजा शुक्ला की जोड़ी को मिली हार
वहीं, साई विष्णु पुलेला ने ब्राजील के राफेल फारिया के तीन गेमों तक चले मुकाबले में 21-19, 21-23, 21-13 शिकस्त दी.
महिला युगल में श्रुति मिश्रा और शैलजा शुक्ला की जोड़ी को इंडोनेशिया की लैनी तारिया मायासारी और जेसिता पुतरी मियांतोरो की जोड़ी से 9-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा.