ETV Bharat / sports

ली चोंग वेई ने दिया बड़ा बयान, कहा- लिन डेन के लिए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल होगा - चीन के लिन डेन

दुनिया के महानतम बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक मलेशिया के ली चोंग वेई ने कहा है कि चीन के लिन डेन के लिए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल होगा.

Malaysian badminton great Lee Chong Wei
Malaysian badminton great Lee Chong Wei
author img

By

Published : May 21, 2020, 10:47 AM IST

कुआलालम्पुर : दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन और ली अपने शानदार करियर के दौरान एक-दूसरे के कड़े प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. ली ने एक वेबसाइट से कहा, " मुझे लगता है कि अगर (लिन) ओलंपिक में भाग लेना चाहते हैं तो ये उनके लिए अपेक्षाकृत काफी मुश्किल होगा क्योंकि चीन की टीम से केवल दो ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं."

Lee Chong Wei
ली चोंग वेई और लिन डेन

मुकाबला करना काफी मुश्किल हो जाता है

उन्होंने कहा, "अगर वह वास्तव में ओलंपिक में हिस्सा में लेना चाहते हैं तो उन्हें टॉप दो में आना होगा. बैडमिंटन उम्र का खेल है. जब आप उम्र के साथ बुढ़े होते रहते हैं तो फिर युवा खिलाड़ियों के खिलाफ मुकाबला करना काफी मुश्किल हो जाता है."

लिन इस समय में दुनिया में 19वीं रैंकिंग के खिलाड़ी हैं और रैंकिंग में उनसे ऊपर चीन के दो खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं. इनमें चेन लोंग और शि यूकी शामिल हैं. एक देश से दो खिलाड़ी केवल तभी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं जब वे विश्व रैंकिंग में टॉप 16 में हों.

Lin Dan
चीन के लिन डेन

बैडमिंटन से संन्यास लिया

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया है. अगले अब इसका आयोजन 23 जुलाई से नौ अगस्त तक होगा. तब तक लिन 37 साल के हो जाएंगे.

ली और लिन करियर में अब तक 40 बार के एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट पर उतर चुके हैं. नाक की कैंसर से पीड़ित मलेशिया के महान खिलाडी ली ने पिछले साल ही बैडमिंटन से संन्यास ले लिया था. उनके नाम विश्व रैंकिंग में में 348 सप्ताह तक नम्बर-1 पर रहने का रिकॉर्ड है. ली तीन बार ओलम्पिक रजत पदक जीतने के अलावा अपने करियर में कुल 69 अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं.

कुआलालम्पुर : दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन और ली अपने शानदार करियर के दौरान एक-दूसरे के कड़े प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. ली ने एक वेबसाइट से कहा, " मुझे लगता है कि अगर (लिन) ओलंपिक में भाग लेना चाहते हैं तो ये उनके लिए अपेक्षाकृत काफी मुश्किल होगा क्योंकि चीन की टीम से केवल दो ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं."

Lee Chong Wei
ली चोंग वेई और लिन डेन

मुकाबला करना काफी मुश्किल हो जाता है

उन्होंने कहा, "अगर वह वास्तव में ओलंपिक में हिस्सा में लेना चाहते हैं तो उन्हें टॉप दो में आना होगा. बैडमिंटन उम्र का खेल है. जब आप उम्र के साथ बुढ़े होते रहते हैं तो फिर युवा खिलाड़ियों के खिलाफ मुकाबला करना काफी मुश्किल हो जाता है."

लिन इस समय में दुनिया में 19वीं रैंकिंग के खिलाड़ी हैं और रैंकिंग में उनसे ऊपर चीन के दो खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं. इनमें चेन लोंग और शि यूकी शामिल हैं. एक देश से दो खिलाड़ी केवल तभी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं जब वे विश्व रैंकिंग में टॉप 16 में हों.

Lin Dan
चीन के लिन डेन

बैडमिंटन से संन्यास लिया

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया है. अगले अब इसका आयोजन 23 जुलाई से नौ अगस्त तक होगा. तब तक लिन 37 साल के हो जाएंगे.

ली और लिन करियर में अब तक 40 बार के एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट पर उतर चुके हैं. नाक की कैंसर से पीड़ित मलेशिया के महान खिलाडी ली ने पिछले साल ही बैडमिंटन से संन्यास ले लिया था. उनके नाम विश्व रैंकिंग में में 348 सप्ताह तक नम्बर-1 पर रहने का रिकॉर्ड है. ली तीन बार ओलम्पिक रजत पदक जीतने के अलावा अपने करियर में कुल 69 अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.