ETV Bharat / sports

बैडमिंटन: अश्विनी और सिक्की ओरलियांस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 1:18 PM IST

अश्विनी और सिक्की को दूसरे राउंड में इंडोनेशिया की फेबरियाना कुसुमा और अमालिया प्रातिवी के खिलाफ मुकाबले में बाई मिला जिसके बाद इन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

India's Ashwini Ponnappa and N Sikki Reddy made it to the quarter-finals Orleans masters
India's Ashwini Ponnappa and N Sikki Reddy made it to the quarter-finals Orleans masters

ऑर्लियंस (फ्रांस): भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ओरलियांस मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं.

अश्विनी और सिक्की को दूसरे राउंड में इंडोनेशिया की फेबरियाना कुसुमा और अमालिया प्रातिवी के खिलाफ मुकाबले में बाई मिला जिसके बाद इन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

अश्विनी और सिक्की ने बुधवार को डेनमार्क की एमैली मगेलुंड और फ्रेजा रावन को 21-9, 17-21, 21-19 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई थी.

विश्व बैडमिटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बताया कि एक खिलाड़ी के कोरोना से संक्रमित होने के बाद इंडोनेशिया की महिला युगल जोड़ी हट गई.

India's Ashwini Ponnappa and N Sikki Reddy made it to the quarter-finals Orleans masters
मैच के दौरान अश्विनी और सिक्की

बीडल्यूएफ ने कहा, "खिलाड़ी को होटल के कमरे में आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है. वो अपनी युगल खिलाड़ी के साथ काफी करीब थी जिसके बाद उनकी जोड़ीदार को भी अलग कमरे में क्वारेंटीन रहने के लिए कहा गया है."

बीडब्ल्यूएफ ने हालांकि युगल जोड़ी के नाम को खुलासा नहीं किया है लेकिन कुसुमा और प्रातिवी एकमात्र इंडोनेशियाई खिलाड़ी हैं जो अपना दूसरे राउंड का मुकाबला नहीं खेल सकीं.

युलफिरा बारकाह और फेबी दविजयंती गनी गुरुवार को दूसरे दौर में छठी सीड नीदरलैंड की सेलेना पिएक और चेरिल सिएनेन की जोड़ी से भिड़ेंगी.

यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा ने रखी क्रुणाल के जन्मदिन के मौके पर पूल पार्टी, देखिए Pics

इस बीच, भारत के किदांबी श्रीकांत पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में तथा सायना नेहवाल महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं.

टॉप सीड श्रीकांत ने अजय जयराम को 21-15, 21-10 से हराया जबकि चौथी सीड सायना ने आयरलैंड की रेचल दारागह को 21-9, 21-5 से हराया.

श्रीकांत का अगले दौर में मलेशिया के चिएम जून वेई जबकि सायना का फ्रांस की मारी बातोमेन से मुकाबला होगा.

ऑर्लियंस (फ्रांस): भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ओरलियांस मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं.

अश्विनी और सिक्की को दूसरे राउंड में इंडोनेशिया की फेबरियाना कुसुमा और अमालिया प्रातिवी के खिलाफ मुकाबले में बाई मिला जिसके बाद इन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

अश्विनी और सिक्की ने बुधवार को डेनमार्क की एमैली मगेलुंड और फ्रेजा रावन को 21-9, 17-21, 21-19 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई थी.

विश्व बैडमिटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बताया कि एक खिलाड़ी के कोरोना से संक्रमित होने के बाद इंडोनेशिया की महिला युगल जोड़ी हट गई.

India's Ashwini Ponnappa and N Sikki Reddy made it to the quarter-finals Orleans masters
मैच के दौरान अश्विनी और सिक्की

बीडल्यूएफ ने कहा, "खिलाड़ी को होटल के कमरे में आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है. वो अपनी युगल खिलाड़ी के साथ काफी करीब थी जिसके बाद उनकी जोड़ीदार को भी अलग कमरे में क्वारेंटीन रहने के लिए कहा गया है."

बीडब्ल्यूएफ ने हालांकि युगल जोड़ी के नाम को खुलासा नहीं किया है लेकिन कुसुमा और प्रातिवी एकमात्र इंडोनेशियाई खिलाड़ी हैं जो अपना दूसरे राउंड का मुकाबला नहीं खेल सकीं.

युलफिरा बारकाह और फेबी दविजयंती गनी गुरुवार को दूसरे दौर में छठी सीड नीदरलैंड की सेलेना पिएक और चेरिल सिएनेन की जोड़ी से भिड़ेंगी.

यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा ने रखी क्रुणाल के जन्मदिन के मौके पर पूल पार्टी, देखिए Pics

इस बीच, भारत के किदांबी श्रीकांत पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में तथा सायना नेहवाल महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं.

टॉप सीड श्रीकांत ने अजय जयराम को 21-15, 21-10 से हराया जबकि चौथी सीड सायना ने आयरलैंड की रेचल दारागह को 21-9, 21-5 से हराया.

श्रीकांत का अगले दौर में मलेशिया के चिएम जून वेई जबकि सायना का फ्रांस की मारी बातोमेन से मुकाबला होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.