ओदेंसी : विश्व चैम्पियनशिप के बाद डेनमार्क ओपन में हिस्सा लेने पहुंचे सभी भारतीय खिलाड़ी बुरी तरह हारकर बाहर हो गए हैं.
एक ओर विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु का खराब प्रदर्शन जारी रहा है.
सिंधु ने डेनमार्क ओपन के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में 17 साल की दक्षिण कोरिया की एन से यंग से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
इसके अलावा विश्व चैम्यिनशिप के कांस्य पदक विजेता बी. साई प्रणीत और समीर वर्मा भी प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी समीर का सामना भी चीन के दिग्गज चेन लोंग से था जिन्होंने भारतीय खिलाड़ी को 38 मिनट में 21-12, 21-10 से मात दी.
पुरुष युगल में भी भारत के हिस्से जीत नहीं आ सकी. यहां सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को चीन के चेंग हान चेंग केई और झाओ हाओ डोंग की जोड़ी ने 21-16, 21-15 से हराया.