नई दिल्ली: पूर्व विश्व नंबर-1 और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल, उनके पति पारुपल्ली कश्यप और बी साई प्रणीत ने कोविड-19 महामारी के बाद जारी विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के कैलेंडर की शुक्रवार को आलोचना की.
कश्यप ने ट्विटर पर लिखा कि कोविड-19 महामारी के बीच अभ्यास के लिए समय नहीं है और बीडब्ल्यूएफ ने पांच महीनों के अंदर 22 टूर्नामेंटों की घोषणा कर दी.
उन्होंने कहा, "पांच महीनों के अंदर, 22 टूर्नामेंट. पहली बात तो ये कि अभी अभ्यास शुरू भी नहीं हुई है."
-
22 events in 5 months . Ok 🤷🏻♂️ . Firstly , practice hasn’t begun yet . @hkvittinghus @ViktorAxelsen @NSaina @PRANNOYHSPRI @janojorgensen @CarolinaMarin @srikidambi @saiprneeth92. Your thoughts guys ?? pic.twitter.com/nvsAzt6vzh
— Parupalli Kashyap (@parupallik) May 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">22 events in 5 months . Ok 🤷🏻♂️ . Firstly , practice hasn’t begun yet . @hkvittinghus @ViktorAxelsen @NSaina @PRANNOYHSPRI @janojorgensen @CarolinaMarin @srikidambi @saiprneeth92. Your thoughts guys ?? pic.twitter.com/nvsAzt6vzh
— Parupalli Kashyap (@parupallik) May 22, 202022 events in 5 months . Ok 🤷🏻♂️ . Firstly , practice hasn’t begun yet . @hkvittinghus @ViktorAxelsen @NSaina @PRANNOYHSPRI @janojorgensen @CarolinaMarin @srikidambi @saiprneeth92. Your thoughts guys ?? pic.twitter.com/nvsAzt6vzh
— Parupalli Kashyap (@parupallik) May 22, 2020
वहीं, एचएस प्रणॉय ने कश्यप के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "इसे और बढ़ा सकते थे और इसके बजाय 25 कर सकते थे. अच्छा काम."
बी साई प्रणीत ने कहा, "लोग कम यात्रा करने की बात कर रहे हैं और हम अधिक यात्रा की बात कर रहे हैं."
इसके अलावा सायना नेहवाल ने कहा, "टेनिस के पास अक्टूबर तक किसी भी तरह के कार्यक्रम की योजना नहीं है. पांच महीने तक बिना रूके यात्रा. सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान यात्रा को लेकर अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देशों का क्या हुआ."
-
22 tournaments in 5 months from August to December 2020 😆😆 .. https://t.co/brfkDO5DOY
— Saina Nehwal (@NSaina) May 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">22 tournaments in 5 months from August to December 2020 😆😆 .. https://t.co/brfkDO5DOY
— Saina Nehwal (@NSaina) May 22, 202022 tournaments in 5 months from August to December 2020 😆😆 .. https://t.co/brfkDO5DOY
— Saina Nehwal (@NSaina) May 22, 2020
बता दें कि बीडब्ल्यूएफ ने शुक्रवार को कोविड-19 के आने के बाद बिगड़े पड़े कैलेंडर को नए सिरे से जारी किया. नए कैलेंडर में बीडब्ल्यूएफ ने ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट इंडिया ओपन को आठ से 13 दिसंबर के बीच कराने का फैसला लिया है. यह टूर्नामेंट इसी साल नई दिल्ली में खेला जाएगा.
यह टूर्नामेंट पहले 24 से 29 मार्च के बीच खेला जाना था लेकिन भारतीय बैडमिंडन संघ (बीएआई) ने कोरोनावायरस के कारण इसे 13 मार्च को स्थगित करने का फैसला लिया था.
इस प्रतियोगिता से पहले 11 से 16 अगस्त तक हैदराबाद ओपन और 17 से 22 नवंबर तक सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला जाएगा.
आठ टूर्नामेंट को अपने पूर्व कार्यक्रम से हटाकर नई तारीखों में कराया जाएगा जिसमें न्यूजीलैंड ओपन सुपर-300, इंडोनेशिया ओपन सुपर-1000, मलेशिया ओपन सुपर-750, थाइलैंड ओपन सुपर-500 और चीन में वर्ल्ड टूर फाइनल्स शामिल है.
कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च से लेकर अब तक 10 से अधिक बैडमिंटन टूर्नामेंट रद हो चुके हैं.