ETV Bharat / sports

हांगकांग ओपन: एच एस प्रणॉय पहुंचे अगले दौर में, सायना, समीर हुए बाहर - हांगकांग ओपन

एच एस प्रणॉय और पी वी सिंधू ने हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है. वहीं, साइना नेहवाल और समीर वर्मा पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए है.

HongKong Open
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 6:59 PM IST

हांगकांग: भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणॉय ने यहां जारी हांगकांग ओपन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है. प्रणॉय ने पहले दौर के मैच में चीन के हुआंग यू शियांग को मात दी.

कुल 44 मिनट तक चले इस मुकाबले में भारत के इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने हुआंग यू को सीधे गेमों में 21-17, 21-17 से जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया. वे अगले दौर में इंडोनेशिया के छठे वरीय जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे.

HongKong Open, HS Pronnay
एच एस प्रणॉय

इसी के साथ विश्व चैम्पियन पी वी सिंधू ने भी दक्षिण कोरिया की किम गा ईयून को सीधे गेमों में 21-15, 21-16 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बना ली है. दोनों के बीच पहले दौर का मैच कुल 36 मिनट तक चला.

चार लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में सिंधु का सामना थाईलैंड की बुसानन बी से होगा. भारतीय खिलाड़ी मुकाबले की शुरुआत से ही सहज नजर आई और कभी भी ऐसा नहीं लगा कि वे मैच हार सकती हैं.

HongKong Open, PV Sindhu
पी वी सिंधू पहुंची दूसरे दौर में

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और समीर वर्मा को हांगकांग ओपन के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा. आठवीं वरीयता प्राप्त साइना पिछले छह टूर्नामेंटों में पांचवीं बार पहले दौर में हारी है. इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स जीतने वाली साइना को चीन की केइ यान यान ने लगातार दूसरी बार 21-13, 22-20 से हराया. पिछले सप्ताह भी वे केइ से हारी थी.

HongKong Open, Saina Nehwal
साइना नेहवाल पहले दौर में बाहर

दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी समीर 54 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी ताइपै के वांग जू वेइ से 11-21, 21-13, 8-21 से हार गए. ये पहले दौर में उनकी लगातार तीसरी हार है. साइना और समीर दोनों को अगले सप्ताह ग्वांग्झू कोरिया मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट खेलना है.

हांगकांग: भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणॉय ने यहां जारी हांगकांग ओपन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है. प्रणॉय ने पहले दौर के मैच में चीन के हुआंग यू शियांग को मात दी.

कुल 44 मिनट तक चले इस मुकाबले में भारत के इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने हुआंग यू को सीधे गेमों में 21-17, 21-17 से जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया. वे अगले दौर में इंडोनेशिया के छठे वरीय जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे.

HongKong Open, HS Pronnay
एच एस प्रणॉय

इसी के साथ विश्व चैम्पियन पी वी सिंधू ने भी दक्षिण कोरिया की किम गा ईयून को सीधे गेमों में 21-15, 21-16 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बना ली है. दोनों के बीच पहले दौर का मैच कुल 36 मिनट तक चला.

चार लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में सिंधु का सामना थाईलैंड की बुसानन बी से होगा. भारतीय खिलाड़ी मुकाबले की शुरुआत से ही सहज नजर आई और कभी भी ऐसा नहीं लगा कि वे मैच हार सकती हैं.

HongKong Open, PV Sindhu
पी वी सिंधू पहुंची दूसरे दौर में

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और समीर वर्मा को हांगकांग ओपन के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा. आठवीं वरीयता प्राप्त साइना पिछले छह टूर्नामेंटों में पांचवीं बार पहले दौर में हारी है. इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स जीतने वाली साइना को चीन की केइ यान यान ने लगातार दूसरी बार 21-13, 22-20 से हराया. पिछले सप्ताह भी वे केइ से हारी थी.

HongKong Open, Saina Nehwal
साइना नेहवाल पहले दौर में बाहर

दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी समीर 54 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी ताइपै के वांग जू वेइ से 11-21, 21-13, 8-21 से हार गए. ये पहले दौर में उनकी लगातार तीसरी हार है. साइना और समीर दोनों को अगले सप्ताह ग्वांग्झू कोरिया मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट खेलना है.

Intro:Body:

हांगकांग ओपन: एच एस प्रणॉय पहुंचे अगले दौर में, सायना, समीर हुए बाहर



हांगकांग: भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणॉय ने यहां जारी  हांगकांग ओपन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है. प्रणॉय ने पहले दौर के मैच में चीन के हुआंग यू शियांग को मात दी.



कुल 44 मिनट तक चले इस मुकाबले में भारत के इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने सीधे गेमों में 21-17, 21-17 से जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया. वे अगले दौर में इंडोनेशिया के छठे वरीय जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे.



इसी के साथ विश्व चैम्पियन पी वी सिंधू ने भी दक्षिण कोरिया की किम गा ईयून को सीधे गेमों में 21-15, 21-16 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बना ली है. दोनों के बीच पहले दौर का मैच कुल 36 मिनट तक चला.



चार लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में सिंधु का सामना थाईलैंड की बुसानन बी से होगा. भारतीय खिलाड़ी मुकाबले की शुरुआत से ही सहज नजर आई और कभी भी ऐसा नहीं लगा कि वे मैच हार सकती हैं.



भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और समीर वर्मा को हांगकांग ओपन के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा. आठवीं वरीयता प्राप्त साइना पिछले छह टूर्नामेंटों में पांचवीं बार पहले दौर में हारी है. इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स जीतने वाली साइना को चीन की केइ यान यान ने लगातार दूसरी बार 21-13, 22-20 से हराया. पिछले सप्ताह भी वे केइ से हारी थी.



दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी समीर 54 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी ताइपै के वांग जू वेइ से 11-21, 21-13, 8-21 से हार गए. ये पहले दौर में उनकी लगातार तीसरी हार है. साइना और समीर दोनों को अगले सप्ताह ग्वांग्झू कोरिया मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट खेलना है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.