नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के कारण लगाये गए प्रतिबंधों को देखते हुए योनेक्स जर्मन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट गुरुवार को रद कर दिया गया.
ये टूर्नामेंट नौ से 14 मार्च के बीच मुल्हीम आन डर रूहर में आयोजित किया जाना था.
विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बयान जारी करके कहा कि जर्मन बैडमिंटन संघ ने विश्व संस्था के साथ परामर्श और समझौते से यह फैसला किया.
यह भी पढ़ें- Australian Open : मेदवेदेव ने कारबेलेस को हरा कर तीसरे दौर में बनाई जगह
बीडब्ल्यूएफ ने कहा, "कोविड-19 महामारी के कारण प्रतिबंधों और जटिलताओं को देखते हुए स्थानीय आयोजकों के पास टूर्नामेंट रद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था."