ETV Bharat / sports

BAI ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए सात्विक, चिराग और समीर की सिफारिश की -  सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

भारतीय बैडमिंटन संघ ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के प्रमुख प्रशिक्षक एस मुरलीधरन और भास्कर बाबू को नामित किया है.

Chirag, Rankireddy
Chirag, Rankireddy
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 8:29 AM IST

नई दिल्ली: भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के अलावा पुरुष एकल खिलाड़ी समीर वर्मा को मंगलवार को भारतीय बैडमिंटन संघ ने (बीएआई) द्वारा अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया.

विश्व रैंकिंग में 10वें पायदान पर काबिज सात्विक और चिराग की जोड़ी की टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की प्रबल संभावना है. उन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया और थाईलैंड ओपन में अपना पहला सुपर 500 टूर्नामेंट जीता. यह जोड़ी फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट की उपविजेता रही है.

BAI, Chirag shetthy, National sports Awards, Sameer Verma, Satviksairaj
भारतीय बैडमिंटन संघ

इस जोड़ी ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां उन्होंने पुरुषों की युगल में रजत पदक जीता था.

2018 में समीर वर्मा ने किया था शानदार प्रदर्शन

समीर 2011 में हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचे थे. उनके लिए पिछला साल उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन उन्होंने 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान वह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 11वें स्थान पर भी पहुंचे थे.

इस दमदार प्रदर्शन से वह बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2018 में जगह बनाने में सफल रहे और सेमीफाइनल में पहुंचे.

BAI, Chirag shetthy, National sports Awards, Sameer Verma, Satviksairaj
समीर वर्मा

एस मुरलीधरन और भास्कर बाबू को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए किया नामित

बीएआई ने इसके अलावा द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के प्रमुख प्रशिक्षक एस मुरलीधरन और भास्कर बाबू को नामित किया.

मुरलीधरन ने विमल कुमार, रूपेश कुमार और सानवे थॉमस जैसे कई अन्य प्रसिद्ध पूर्व खिलाड़ियों को कोचिंग दी है.

उन्हें 1996 में विश्व बैडमिंटन संघ ने 'मेरिटोरियस सर्विस अवॉर्ड' से सम्मानित किया था.

BAI, Chirag shetthy, National sports Awards, Sameer Verma, Satviksairaj
खिलाड़ियों के साथ भास्कर बाबू

पूर्व भारतीय कोच, बाबू ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के हैदराबाद केंद्र में चेतन आनंद, साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप को प्रशिक्षित किया है. वह अब सिकंदराबाद में युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे है.

ध्यानचंद पुरस्कार के लिए प्रदीप गांधे और मंजूसा कंवर को किया नामित

राष्ट्रीय महासंघ ने ध्यानचंद पुरस्कार के लिए प्रदीप गांधे और मंजूसा कंवर को नामित किया है.

एशियाई खेलों में दो बार के कांस्य पदक विजेता गांधे खेल से संन्यास लेने के बाद खेल-प्रशासन में चले गए और महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ (एमबीए) के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया.

दक्षिण एशियाई खेलों की रजत पदक और राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रही मंजूसा घरेलू सर्किट में कई बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहीं.

बीएआई ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, "हमने खेल मंत्रालय को सिफारिशें भेजने से पहले पिछले चार वर्षों के दौरान एथलीटों और कोचों के प्रदर्शन का बारीकी से आकलन किया है."

नई दिल्ली: भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के अलावा पुरुष एकल खिलाड़ी समीर वर्मा को मंगलवार को भारतीय बैडमिंटन संघ ने (बीएआई) द्वारा अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया.

विश्व रैंकिंग में 10वें पायदान पर काबिज सात्विक और चिराग की जोड़ी की टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की प्रबल संभावना है. उन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया और थाईलैंड ओपन में अपना पहला सुपर 500 टूर्नामेंट जीता. यह जोड़ी फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट की उपविजेता रही है.

BAI, Chirag shetthy, National sports Awards, Sameer Verma, Satviksairaj
भारतीय बैडमिंटन संघ

इस जोड़ी ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां उन्होंने पुरुषों की युगल में रजत पदक जीता था.

2018 में समीर वर्मा ने किया था शानदार प्रदर्शन

समीर 2011 में हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचे थे. उनके लिए पिछला साल उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन उन्होंने 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान वह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 11वें स्थान पर भी पहुंचे थे.

इस दमदार प्रदर्शन से वह बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2018 में जगह बनाने में सफल रहे और सेमीफाइनल में पहुंचे.

BAI, Chirag shetthy, National sports Awards, Sameer Verma, Satviksairaj
समीर वर्मा

एस मुरलीधरन और भास्कर बाबू को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए किया नामित

बीएआई ने इसके अलावा द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के प्रमुख प्रशिक्षक एस मुरलीधरन और भास्कर बाबू को नामित किया.

मुरलीधरन ने विमल कुमार, रूपेश कुमार और सानवे थॉमस जैसे कई अन्य प्रसिद्ध पूर्व खिलाड़ियों को कोचिंग दी है.

उन्हें 1996 में विश्व बैडमिंटन संघ ने 'मेरिटोरियस सर्विस अवॉर्ड' से सम्मानित किया था.

BAI, Chirag shetthy, National sports Awards, Sameer Verma, Satviksairaj
खिलाड़ियों के साथ भास्कर बाबू

पूर्व भारतीय कोच, बाबू ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के हैदराबाद केंद्र में चेतन आनंद, साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप को प्रशिक्षित किया है. वह अब सिकंदराबाद में युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे है.

ध्यानचंद पुरस्कार के लिए प्रदीप गांधे और मंजूसा कंवर को किया नामित

राष्ट्रीय महासंघ ने ध्यानचंद पुरस्कार के लिए प्रदीप गांधे और मंजूसा कंवर को नामित किया है.

एशियाई खेलों में दो बार के कांस्य पदक विजेता गांधे खेल से संन्यास लेने के बाद खेल-प्रशासन में चले गए और महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ (एमबीए) के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया.

दक्षिण एशियाई खेलों की रजत पदक और राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रही मंजूसा घरेलू सर्किट में कई बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहीं.

बीएआई ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, "हमने खेल मंत्रालय को सिफारिशें भेजने से पहले पिछले चार वर्षों के दौरान एथलीटों और कोचों के प्रदर्शन का बारीकी से आकलन किया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.