मनीला : मंगलवार से शुरू हुए बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2020 में भारत ने अपने पहले मैच में कजाकिस्तान को 4-1 से हराया है. आपको बता दें कि भारत और कजाकिस्तान के बीच तीन पुरुष एकल और दो पुरुष युगल मैच खेले गए थे. जिसमें से भारत ने तीन पुरुष एकल और एक पुरुष युगल मैच जीता. वहीं, कजाकिस्तान ने केवल एक ही पुरुष युगल मैच जीता.
गौरतलब है कि सबसे पहले भारत की ओर से किदांबी श्रीकांत और कजाकिस्तान की ओर से डिमित्री पनारिन उतरे. 23 मिनट तक चले इस मुकाबले में श्रीकांत ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की. उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी को 21-10, 21-7 से आसान जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें- भारत दौरे पर गई पहली पाकिस्तानी टीम के सदस्य वकार हसन का 87 साल की उम्र में निधन
आखिरी मैच एमआर भारत के अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी और कजाकिस्तान की निकिता ब्रागिन और खैतमूरत कुल्माटोव की जोड़ी के बीच खेला गया. इस मैच में भारत की जोड़ी ने सीधे सेटों में जीत हासिल की. भारत ने इस मैच में कजाकिस्तान को 21-14,21-8 से हराया.