कैलगेरी (कनाडा) : वर्ल्ड नंबर-46 सौरभ ने अपने पहले दौर के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 298 कनाडा के एंटोनिया ली को 30 मिनट में 21-18, 21-13 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया. अगले दौर में सौरभ का सामना कनाडा के ही बी. आर. संकीर्थ से होगा.
विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेन ने अपने पहले दौर के मुकाबले में इंग्लैंड के चुंग कार लुंग को मात्र 16 मिनट में ही 21-7, 21-8 से हरा दिया. दूसरे दौर में सेन का सामना चीन के वेंग होंग यांग से होगा.
गंभीर ने रायडू के संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - चयनकर्ताओं के कारण लिया संन्यास
एक अन्य मुकाबले में जयराम ने कनाडा के हुआंग गुओक्सिंग को तीन गेमों तक चले मुकाबले में 21-15, 20-22, 21-15 से पराजित किया. जयराम ने 54 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया. दूसरे दौर में जयराम के सामने पांचवीं सीड इंग्लैंड के राजीव ओसेफ की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ उनका 1-0 का रिकॉर्ड है.