मुंबई: छोटे पर्दे के चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 का सफर खत्म हो गया है. लगभग 5 महीने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद शनिवार रात ग्रैंड फिनाले में शो के विनर की घोषणा कर दी गई. रिएलिटी शो के 13वें सीजन का ताज सजा सिद्धार्थ शुक्ला के सिर पर.
जी हां, सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम रियाज को हराकर बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली. फिनाले से पहले ही ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि आखिरी मुकाबला आसिम और सिद्धार्थ के बीच ही होगा.
इस चर्चित और विवादित रिएलिटी शो के फ़ाइनल में छह कंटेस्टेंट्स पहुंचे थे. ये थे- सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़, शहनाज़ गिल, रश्मि देसाई, आरती सिंह और पारस छाबड़ा.
ग्रैंड फिनाले में सबसे पहले बाहर हुए पारस छाबड़ा. उन्होंने दस लाख रुपए लेकर विजेता की रेस से अपने को अलग कर लिया. इसके बाद जनता के वोटों के आधार पर आरती सिंह, रश्मि देसाई और शहनाज़ गिल इस रेस से बाहर हुईं.
फ़ाइनल में इस शो की सबसे चर्चित जोड़ी आमने-सामने थी और वो थी सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ की जोड़ी.
इस बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई झगड़े ने नए रिकॉर्ड बनाए. बिग बॉस के इस सीज़न में जितनी लड़ाइयां हुईं. शायद पहले किसी बिग बॉस सीज़न में नहीं हुई थी. छोटी-मोटी लड़ाइयां तो हर सीज़न में हुईं, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ के बीच लड़ाई ने हर सीमा पार कर ली थी.
बिग बॉस की शुरुआत में दोनों अच्छे दोस्त थे और दोनों की अच्छी बॉन्डिंग भी दिख रही थी. लेकिन फिर दोनों अलग हो गए और फिर दोनों में लड़ाइयां शुरू हुई थीं. एक-दूसरे पर चीखने से शुरू हुई लड़ाई धक्का-मुक्की तक पहुंच गई थी. आख़िरकार सिद्धार्थ शुक्ला सभी पर भारी पड़े और शो जीत लिया.
विनर बनने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मम्मी और बहन के साथ तस्वीरें शेयर कीं साथ ही वीडियो शेयर कर फैंस का शुक्रिया अदा किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
चर्चित रिएलिटी शो बिग ब्रदर के भारतीय संस्करण बिग बॉस का ये 13वां सीजन था और इसे अब तक का सबसे लोक्रपिय सीज़न माना जा रहा है.
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस में आने से पहले ही टेलीविजन के चर्चित चेहरे रहे. सिद्धार्थ की छवि टीवी इंडस्ट्री में संस्कारी बेटे और पति की बनी हुई थी. इस छवि को बनाने में उनकी सबसे ज्यादा मदद सीरियल 'बालिका वधू' ने की. इसके अलावा 'झलक दिखला जा' सीजन 6 और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' सीजन 7 में भी सिद्धार्थ नजर आए. उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया. साल 2014 में फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में उन्होंने वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ काम किया था.