मुंबई: टेलीविजन अभिनेत्री सरगुन कौर ने नीना गुप्ता से 'ये है चाहतें' में अपनी भूमिका के लिए प्रेरणा ली. वह कहती हैं कि अनुभवी अभिनेत्री का जीवन सभी के लिए प्रेरणा रहा है. सरगुन स्टार प्लस के शो में एक इंडिपेंडेंट सिंगल मदर का किरदार निभाती नजर आएंगी.
पढ़ें: 'मर्दानी 2' ने पहले दिन की शानदार कमाई, रानी की दमदार एक्टिंग ने जीता सबका दिल
सरगुन ने कहा, 'नीना गुप्ता मेरे पसंदीदा एक्टर्स की सूची में हमेशा सबसे ऊपर रही हैं. मैं शायद ही उनकी कोई फिल्म नहीं देखती हूं. जब मुझे बताया गया कि मैं एक स्ट्रांग इंडिपेंडेंट सिंगल मदर की भूमिका निभाने जा रही हूं, जिसकी दुनिया उसके बेटे और परिवार के आसपास घूमता है. तो उसके बाद पहला नाम जो प्रेरणा लेने के लिए कुछ ही समय में दिमाग में आया, वह और कोई नहीं नीना गुप्ता थी. उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा रहा है.'
उन्होंने कहा कि नीना ने जीवन में जो समर्पण दिखाया है वह एक 'पूर्ण महिला' का उदाहरण है. उन्होंने आगे कहा, 'जो समर्पण उन्होंने अपने प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाईफ के प्रति दिखाया, वह एक 'पूर्ण महिला' का सबसे बड़ा उदाहरण है, जिसे हर कोई देखना चाहेगा.
उनके जीवन की कहानी ने मुझे पर्दे की भावनाओं के समानता खींचने और कुछ खास करने में मदद की है. एक अभिनेत्री के रूप में, इन्होंने वास्तव में मुझे मेरे चरित्र के लिए तैयार होने में मदद की है.
इनपुट-आईएएनएस