मुंबई: अभिनेता संदीप अरोड़ा पौराणिक शो 'राधाकृष्ण' का हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रहे हैं.
'महाभारत' और 'चंद्रगुप्त मौर्य' जैसे शो में नजर आ चुके अभिनेता ने कहा, "मैं विदुर का किरदार निभाकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं. यह महाभारत की कहानी में केंद्रीय और सबसे शक्तिशाली पात्रों में से एक है."
उन्होंने आगे कहा, "उन्हें कुरु साम्राज्य का प्रधानमंत्री और पांडवों और कौरवों का चाचा भी कहा जाता है. उन्हें उस दौरान सबसे बुद्धिमान व्यक्ति कहा गया था. राजकुमार विकर्ण के अलावा विदुर ही एकमात्र थे जिन्होंने कौरव दरबार में द्रौपदी के अपमान का विरोध किया था. दिलचस्प बात यह है कि मैंने विकर्ण की भूमिका भी निभाई थी."
यह शो अब एक नए ट्रैक 'कृष्ण-अर्जुन गाथा' पर केंद्रित है.
इनपुट-आईएएनएस