मुंबईः साउथ इंडियन फिल्मों और टीवी की स्टार सना मकबूल के चेहरे पर एक कुत्ते ने काट लिया जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. इलाज के बाद अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी और कहा कि जो जिंदगी भर जानवरों को प्यार करती थी, अब उससे 'नफरत करेगी.'
अभिनेत्री के लिए यह दुर्घटना सदमे से कम नहीं है क्योंकि एक हीरो या हिरोइन के लिए उनका चेहरा बहुत मायने रखता है.
अभिनेत्री ने फैंस की चिंताओं और दुआओं के लिए धन्यवाद देते हुए पोस्ट में लिखा, 'डियर ऑल, आप सभी की चिंता के लिए शुक्रिया. मैं बहुत जल्द ठीक हो रही हूं और अच्छी हूं. मैं गायब नहीं हो गई थी, मैं जानती हूं थोड़ी देरी से जानकारी दे रही हूं, मेरा एक्सीडेंट हुआ है. एक व्यक्ति और एक एक्टर के तौर पर किसी का चेहरा काफी अहम होता है, कुत्ते के काटने की वजह से मुझे सर्जरी करानी पड़ी है.. एक लड़की जो हमेशा जानवरों से प्यार करती है, अब जिंदगी भर नफरत करेगी. एक बुरी दुर्घटना, जिंदगी भर के लिए निशान छोड़ गई है.'
अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में आगे बताया, 'ये बात महसूस करते हुए मेरा दिल टूट जाता है कि अब मेरी जिंदगी पहले जैसी कभी नहीं होगी और ये बात मानसिक तौर पर मुझे खाए जा रही है. मुझे हिम्मत दिखानी होगी. तो इसलिए मैं इस मुश्किल घड़ी में भी हिम्मत दिखा रही हूं. जिंदगी के कुछ सिखाने के अपने ही तरीके होते हैं. तो, जिंदगी चलती रहनी चाहिए.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
टीवी इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने अभिनेत्री को हिम्मत दी. अदा खान ने कमेंट में लिखा, 'हिम्मत मत हारो, दोस्त. ईश्वर तुम पर कृपा करे.'
पढ़ें- SRK स्टारर 'दूसरा केवल' भी करेगा दूरदर्शन पर वापसी
सना 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'विष' और 'आदत से मजबूर' जैसे हिट धारावाहिकों में लीड किरदार निभाते हुए नजर आ चुकी हैं.