ETV Bharat / sitara

मेल्विन के साथ ब्रेकअप पर बोलीं सना- कोई दूसरी सना खान न बने - नीरज पांडे स्पेशल ओप्स

सना खान ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए अपने एक्स-बॉयफ्रेंड मेल्विन लुइस पर बात की और बताया कि उन्होंने जो कहा है सब सच है और वह चाहती हैं कि अब कोई भी दूसरी सना खान न बने. सना ने मेल्विन पर चीटिंग करने का आरोप लगाया है.

ETVbharat
मेल्विन के साथ ब्रेकअप पर बोलीं सना- कोई दूसरी सना खान न बने
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 2:39 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:29 PM IST

मुंबई : टीवी स्टार सना खान और उनके एक्स-बॉयफ्रेंड और कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के खराब रिलेशनशिप और आखिर में ब्रेकअप की खबर फैंस और फॉलोअर्स को खुद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी.

इसके बाद मेल्विन की तरफ से भी कई रिएक्शन देखने को मिले, कुछ समय के लिए दोनों सेलेब्स के बीच एक छोटी सी सोशल मीडिया वॉर भी नजर आई. अभिनेत्री ने मेल्विन पर चीटिंग करने का आरोप लगाया था और बताया कि कोरियोग्राफर ने करीब दो महीने तक लगातार उन पर चीट किया और वह इस दौरान कई लड़कियों के संपर्क में थे.

सोशल मीडिया पर मुखरता से अपनी निजी जिंदगी का बखान करने वाली सना खान हाल ही में अपनी आगामी वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' के फर्स्ट लुक लॉन्च पर पहुंची. मीडिया से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने मेल्विन पर भी रिएक्शन दिया और कहा कि 'कोई दूसरी सना खान न बने.'

जब अभिनेत्री से पूछा गया कि जो उन्होंने मेल्विन के बारे में बताया वह कितना सही या गलत है और उन्हें इस पर क्या रिस्पॉन्स मिले हैं? तो इसके जवाब में सना ने बोला, 'खैर, जो भी कहा है सच कहा है, और मैं चाहती हूं कि लोगों को पता चले कि जो होता है वह दिखता नहीं और जो दिखता है वह होता नहीं हैं.'

पढ़ें- नीरज पांडे करेंगे स्पाई थ्रिलर 'स्पेशल ऑप्स' का निर्देशन

अभिनेत्री ने आगे बताया, 'और मैं बेवकूफ बन गई, मैं नहीं चाहती कि कोई और बेवकूफ बनें, जब मैं बाहर आई तब मुझे पता चला कि बहुत सारी ऐसी लड़कियां हैं, जब लोगों ने मुझे मैसेज किया तब मुझे अहसास हुआ कि बात छोटे से मुद्दे की नहीं है लेकिन सच्चाई बाहर लाने की है, और मैं नहीं चाहती हूं कि कोई दूसरी सना खान न बने.'

मेल्विन के साथ ब्रेकअप पर बोलीं सना, कहा- कोई दूसरी सना खान न बने

आगामी सीरीज थ्रिलर जोनर की है जो कि 19 साल की अवधि के दौरान देश में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित होगी. सीरीज को तुर्की, अज़रबैजान, जॉर्डन की कई इंटरनेशनल लोकेशन और इंडिया में शूट किया गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

नीरज पांडे की डेब्यू वेब सीरीज में के के मेनन, करण टैकर, दिव्या दत्ता, सौयामि खेर, विनय पाठक, मेहर विज और विपुल गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं. सीरीज वेब प्लेटफॉर्म पर 17 मार्च, 2020 को स्ट्रीम की जाएगी.

मुंबई : टीवी स्टार सना खान और उनके एक्स-बॉयफ्रेंड और कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के खराब रिलेशनशिप और आखिर में ब्रेकअप की खबर फैंस और फॉलोअर्स को खुद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी.

इसके बाद मेल्विन की तरफ से भी कई रिएक्शन देखने को मिले, कुछ समय के लिए दोनों सेलेब्स के बीच एक छोटी सी सोशल मीडिया वॉर भी नजर आई. अभिनेत्री ने मेल्विन पर चीटिंग करने का आरोप लगाया था और बताया कि कोरियोग्राफर ने करीब दो महीने तक लगातार उन पर चीट किया और वह इस दौरान कई लड़कियों के संपर्क में थे.

सोशल मीडिया पर मुखरता से अपनी निजी जिंदगी का बखान करने वाली सना खान हाल ही में अपनी आगामी वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' के फर्स्ट लुक लॉन्च पर पहुंची. मीडिया से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने मेल्विन पर भी रिएक्शन दिया और कहा कि 'कोई दूसरी सना खान न बने.'

जब अभिनेत्री से पूछा गया कि जो उन्होंने मेल्विन के बारे में बताया वह कितना सही या गलत है और उन्हें इस पर क्या रिस्पॉन्स मिले हैं? तो इसके जवाब में सना ने बोला, 'खैर, जो भी कहा है सच कहा है, और मैं चाहती हूं कि लोगों को पता चले कि जो होता है वह दिखता नहीं और जो दिखता है वह होता नहीं हैं.'

पढ़ें- नीरज पांडे करेंगे स्पाई थ्रिलर 'स्पेशल ऑप्स' का निर्देशन

अभिनेत्री ने आगे बताया, 'और मैं बेवकूफ बन गई, मैं नहीं चाहती कि कोई और बेवकूफ बनें, जब मैं बाहर आई तब मुझे पता चला कि बहुत सारी ऐसी लड़कियां हैं, जब लोगों ने मुझे मैसेज किया तब मुझे अहसास हुआ कि बात छोटे से मुद्दे की नहीं है लेकिन सच्चाई बाहर लाने की है, और मैं नहीं चाहती हूं कि कोई दूसरी सना खान न बने.'

मेल्विन के साथ ब्रेकअप पर बोलीं सना, कहा- कोई दूसरी सना खान न बने

आगामी सीरीज थ्रिलर जोनर की है जो कि 19 साल की अवधि के दौरान देश में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित होगी. सीरीज को तुर्की, अज़रबैजान, जॉर्डन की कई इंटरनेशनल लोकेशन और इंडिया में शूट किया गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

नीरज पांडे की डेब्यू वेब सीरीज में के के मेनन, करण टैकर, दिव्या दत्ता, सौयामि खेर, विनय पाठक, मेहर विज और विपुल गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं. सीरीज वेब प्लेटफॉर्म पर 17 मार्च, 2020 को स्ट्रीम की जाएगी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.