हैदराबाद : टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है. शो के फिनाले का जल्दी ही एलान होने वाला है. घर में अब टिकट टू फिनाले की जंग में घरवाले एक-दूजे को पीछे हटाने में लगे हैं. इधर, वीकेंड का वार में सलमान खान ने घर में लड़ाई-झगड़े से दूर शादी कराने वाले हैं. दरअसल, इस वीकेंड का वार का स्पेशल एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर आ गया है.
इस वीडियो में देखा जा रहा है कि सलमान खान घर में मौजूद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की शादी पक्की करवा रहे हैं. इस दौरान टीवी स्क्रीन पर तेजस्वी के माता-पिता भी देखे जा रहे हैं. इस वीडियो में सभी मराठी में बात कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं, सुपरस्टार सलमान खान अदाकारा तेजस्वी प्रकाश के माता-पिता से वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट कर उनसे इन दोनों के रिश्ते की बात करते दिख रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के पैरेंट्स सलमानसे बात करते हुए दोनों के रिश्ते पर बोलते दिखाई दे रहे हैं.
इस बीच जैसे ही सलमान खान उनसे पूछते हैं कि, 'वो सब ठीक है, रिश्ता पक्का समझे कि नहीं'? इस पर तेजस्वी की मां हां में जवाब देती हैं. बता दें, तेजस्वी और करण शो में अपने लव एंगल से शो में बने हुए हैं.
बता दें, घर में इस वक्त वीआईपी कंटेस्टेंट्स में रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और राखी सांवत मौजूद हैं. वहीं नॉन वीआईपी में करण कुंद्रा और तेजस्वी के अलावा अभिजीत बिचकुले, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत घर में बने हुए हैं. इसके अलावा बेघर हुए कंटेस्टेंट राजीव आदातिया की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है.
ये भी पढे़ं : बॉलीवुड में आ रही इस खूबसूरत एक्ट्रेस के बेटी, सलमान खान से है कनेक्शन