हैदराबाद : रूबीना दिलैक ने शनिवार को जानकारी दी कि वह कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं.
उन्होंने बताया कि एक महिने बाद वह प्लाज्मा डोनेट करेंगी.
पढ़ें : महामारी के बीच वरुण धवन ने साझा किया एक महत्वपूर्ण संदेश
रूबीना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, 'मैं हमेशा सिल्वर लाइनिंग देखती हूं. एक महीने के बाद प्लाज्मा डोनेट कर पाउंगी. अगले 17 दिनों के लिए घर क्वारंटाइन. जो भी पिछले 5-7 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपना जांच करा लें.'
उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा कोविड पॉजिटिव.